नई दिल्ली। नवग्रहों में सबसे खास Astrology (Mangal Gochar) माना जाने वाले भूमि पुत्र मंगल Effect of Mars transit During Chaitra Navratri एक बार फिर अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। अभी तक अपनी Mangal Gochar April 2022 उच्च राशि मकर में चल रहे मंगल 7 अप्रैल को कुंभ में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें इसके पहले 26 फरवरी को करीब डेढ़ साल यानि 545 दिन बाद उन्होंने अपनी उच्च राशि में प्रवेश किया था। Uchha Ka Mangal 2022 (Astrology) ज्योतिषाचार्य अनिल पांडे के अनुसार जानते हैं जब मंगल कुंभ में प्रवेश करेंगे तो किसके लिए शुभ रहेंगे।
पंचांगों में है मतभेद —
भुवन विजय पंचांग के अनुसार मंगल ग्रह 8 अप्रैल को 5:42 प्रातः काल पर तथा पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 7 अप्रैल को दिन में 2:00 बज कर 47 मिनट पर मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर कर रहा है । मकर राशि में मंगल उच्च का होता है। इस कारण मंगल मकर राशि में अत्यंत बलवान होता है। कुंभ राशि का स्वामी शनि है जो न मंगल का मित्र है और न शत्रु। इस प्रकार मंगल की शक्ति मकर राशि कुंभ राशि में आने पर काफी कम हो जाती है। आइए अब हम मंगल के इस गोचर का विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा करते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं मेष राशि के जातकों के लिए मंगल कैसा रहेगा।
मेष राशि
मंगल आपके एकादश भाव में है जहां से वह दूसरे पंचम और छठे भाव देख रहा है। इस परिवर्तन से आपका व्यवसाय ठीक चलेगा। संतान को उन्नति प्राप्त होगी एवं शत्रुओं का विनाश होगा। आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को चावल का दान दें।