Mandsaur Sharab Kand: मंदसौर में जहरीली शराब पीने से एक और व्यक्ति की मौत! अब तक 6 ने तोड़ा दम

Mandsaur Sharab Kand: मंदसौर में जहरीली शराब पीने से एक और व्यक्ति की मौत! अब तक 6 ने तोड़ा दम Mandsaur Sharab Kand: Another person dies after drinking spurious liquor in Mandsaur! So far 6 have broken their breath

Mandsaur Sharab Kand: मंदसौर में जहरीली शराब पीने से एक और व्यक्ति की मौत! अब तक 6 ने तोड़ा दम

मंदसौर। प्रदेश के मंदसौर जिले में जहरीली शराब पीने से लगातार मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है। पिपलिया मंडी निवासी अनिल जब मंगलवार को सुबह जगा तो उसकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद उसकी तबीतय बिगड़ गई। अनिल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है। बता दें कि जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौतों का आंकड़ा अब तक 6 पहुंच गया है। वहीं कांग्रेस ने यहां जहरीली शराब पीने के बाद मौत होने वालों का आंकड़ा 10 बता रही है। सभी मामलों में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौत से पहले इन लोगों ने शराब पी थी।

इसके बाद ही मौत हुई है। बता दें कि रविवार को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं अब तक यहां शराब पीने से 6 लोगों की मौत की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक प्रशासन ने इन मौतों के कारणों की पुष्टि नहीं की है। वहीं कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा कांग्रेस मौत के कारणों की जांच के लिए एक समिति भी बनाई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि पीड़ितों के इलाज तमाम जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए भी दिए जाएंगे। कमलनाथ ने सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय मांग भी की है।

जांच में जुटे अधिकारी
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रावाई भी शुरू कर दी है। रात में प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वाले पिंटू उर्फ योगेंद्र का मकान तोड़ दिया। साथ ही आबकारी विभाग के निरीक्षक नरेंद्र डामोर को निलंबित किया जा चुका है। बता दें कि प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र मंदसौर ही है। मंत्री के क्षेत्र में ही शराब का अवैध कारोबार पनप रहा है। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद देवड़ा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रावाई करने के निर्देश दिए हैं। देवड़ा ने ट्वीट कर कहा, "ग्राम खखराई जिला मन्दसौर की घटना में आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामर को निलंबित किया गया है एवं आगे की कार्यवाही लगातार जारी है। इस घटनाक्रम में जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।" इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article