Mandsaur Accident : सीएम शिवराज ने मंदसौर में हुए हादसे पर जताया दुख, आर्थिक मदद करने के दिए निर्देश

Mandsaur Accident : सीएम शिवराज ने मंदसौर में हुए हादसे पर जताया दुख, आर्थिक मदद करने के दिए निर्देश

मंदसौर। मंदसौर में बीते रविवार हुए दर्दनाक हादसा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया। साथ ही मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान कराने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। आपको बता दें इस दर्दनाक हादसे में नाव पलटने से 5 ग्रामीणों में एक महिला का शव बरामत किया गया है। जबकि एक महिला अभी भी लापता है। एसडीएसएफ की टीम द्वारा घटना स्थल पर अभी भी तलाश जारी है।

सहायता राशि के निर्देश —
सीएम ने नाव पलटने पर हुए इस हादसे में दुख व्यक्त किया। साथ ही जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

आखिर क्या है घटना —
आपको बता दें कि हादसा तब का है जब मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर चंबल नदी में शामगढ़ के पास तोला खेड़ी गांव में खेत से काम करके 8 लोग लौट रहे थे। तभी नदी पार करते समय नाव पलट गई। हादसा रविवार शाम गांधीसागर बांध के बैक वॉटर में हुआ। मामला शामगढ़ थाना क्षेत्र के तोलाखेड़ी गांव का है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article