Mandla Naxalite Encounter : बड़ी कार्रवाई; 2 नक्सली ढेर, Ak47 और बंदूक बरामद

Mandla Naxalite Encounter : बड़ी कार्रवाई; 2 नक्सली ढेर, Ak47 और बंदूक बरामद

मंडला/बालाघाट। मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों की सीमा पर में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। बुधवार सुबह सुपखार-मोतीनाला के जंगल में हॉक फोर्स मोतीनाला और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई, जिसमें हॉकफोर्स ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं एक नक्सली को गोली लगी है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया गया है कि मारे गए नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय नक्सली थे।

पुलिस अलर्ट पर

मध्य प्रदेश के बालाघाट और की सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ के चलते कवर्धा जिले की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। बताया गया कि जिन 2 नक्सलियों को ढेर कर किया गया है, उनका नाम राजेश और गणेश है। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से Ak47 और 315 बोर की बंदूक बरामद की है। वहीं सिंघनपुर, चिल्फी, रेंगाखार, तरेगांव और झलमला थाना को अलर्ट पर रखा गया है। इस दौहान सीमावर्ती गांवों में सर्चिंग भी की जा रही है। बालाघाट में इसे नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। वगीं सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर के अनुसार इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सली मारे जा चुके हैं। यह मुठभेड़ सूपखार के जंगलों में हुई थी। आईजी संजय कुमार और एसपी समीर सौरभ भी मौके मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article