मंडला: कान्हा नेशनल पार्क की रोमांचक तस्वीर, एक साथ 4 बाघ सड़क पार करते आये नजर…
कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे पर्यटक और राहगीर उस वक्त रोमांचित हो उठे… जब उन्हें एक नहीं… बल्कि 4 बाघ सड़क पर एक साथ दिखाई दिए… कान्हा नेशनल पार्क के खटिया मोचा में रात के वक्त 4 बाघ एक के बाद सड़क पार करते दिखाई दिए… ये खास नजारा पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया… अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है…