हाइलाइट्स
-
मप्र मेट्रो मैनेजिंग डायरेक्टर सिबी चक्रवती ने किया निरीक्षण
-
प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम देख दिए निर्देश
-
सुभाष नगर स्टेशन पहुंचे सिबी चक्रवती
भोपाल। MP Metro Project: मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर सिबी चक्रवती ने शुक्रवार को पदभार संभाला। इसके बाद उन्होंने समीक्षा बैठक और मेट्रो के कार्यस्थल निरीक्षण किया। भोपाल मेट्रो रेल प्रायोरिटी कॉरिडोर समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मैनेजिंग डायरेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। चक्रवर्ती सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन भी गए।
प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम देखा
बता दें कि प्रायोरिटी कॉरिडोर के सुभाषनगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच पिछले साल ट्रायल रन हो चुका है। आगामी मई-जून तक कमर्शियन रन करने का टारगेट रखा गया है। इसी वजह से तेजी कार्य चल रहा है। ताकि मेट्रो स्टेशनों का काम जल्द पूरा हो सके।
जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए
वे सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन साइट पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी ली एवं प्रगति देखी। निर्देश दिए कि प्रायोरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत शेष बचे कार्य भी समय पर पूरे कर लिए जाए।
प्रबंध संचालक के निरीक्षण के दौरान निदेशक (परियोजना) अजय शर्मा, निदेशक (सिस्टम) शोभित टंडन, महाप्रबंधक (सिविल) वाईसी शर्मा, महाप्रबंधक (सिविल) संजय सिंह, महाप्रबंधक (ट्रैक) अजय गुप्ता, महाप्रबंधक (ईएंडएम) एनडी शाक्यवार, महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक) मनीष गंगारेकर आदि भी मौजूद थे।