Vande Bharat Express: वंदे भारत में पेशाब करने चढ़ा शख्स! लगा 6 हजार का चूना, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक अजीबोगरीब  मामला  सामने आया है।  इस मामला से  सबक लेने और सावधान रहने की जरूरत है।

Vande Bharat Express: वंदे भारत में पेशाब करने चढ़ा शख्स! लगा 6 हजार का चूना, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक अजीबोगरीब  मामला  सामने आया है।  इस मामला से  सबक लेने और सावधान रहने की जरूरत है। इस शख्स से तो वो गलती हो गई, लेकिन लापरवाही में कहीं आपके साथ ये घटना न हो जाए।

ये सबक उस शख्स और उसके परिवार को जिंदगीभर याद रहेगा। दरअसल, सिंगरौली और हैदराबाद में बिजनेस करने वाले शख्स भोपाल स्टेशन पर खड़ी देश की नई आधुनिक ट्रेन वंदे भारत में पेशाब करने चढ़ गए। इस लापरवाही का खामियाजा उन्हें 6

हजार रुपये देकर चुकाना पड़ा। उनके रुपये तो गए ही, साथ ही परिजन भी घंटों परेशान हुए और वक्त बर्बाद हुआ।

ये वाकया हुआ सिंगरौली के बैढन के निवासी अब्दुल कादिर के साथ। अब्दुल का सिंगरौली में ड्राय फ्रूट का बिजनेस है। इसके अलावा उनकी हैदराबाद में भी ड्राय फ्रूट की दुकान है। वे जाफरान हाउस के नाम से बेगम बाजार में शॉप चलाते हैं। वे, उनकी पत्नी

और बेटा 14 जुलाई को दक्षिण एक्सप्रेस से हैदराबाद से सिंगरौली आ रहे थे। कादिर परिवार ट्रेन के सेकंड एसी में सफर कर रहा था। अगले दिन 15 जुलाई की शाम को अब्दुल भोपाल स्टेशन पर उतरे।

पेशाब करने चढ़ गए इस ट्रेन में

ट्रेन शाम 5:20 बजे स्टेशन पर आई। उसके बाद उन्हें 8:55 पर सिंगरौली के ट्रेन पकड़नी थी। उन्होंने सोचा कि जब तक सिंगरौली की ट्रेन मिले, तब तक खाना खा लेते हैं। इसके बाद पूरा परिवार भोपाल स्टेशन पर खाने

की तैयारी करने लगा। वे किसी रेस्टोरेंट में जाते, उससे पहले अब्दुल को पेशाब लग आई। उन्होंने सोचा कहीं और जाने से अच्छा सामने खड़ी ट्रेन में चढ़ जाते हैं। और, वे पेशाब करने सामने खड़ी ट्रेन में चढ़ गए।

रेलवे स्टाफ के खूब जोड़े हाथ-पैर
उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये ट्रेन देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत है। जैसे ही वे टॉयलेट में गए, वैसे ही ट्रेन के दरवाजे ऑटोमेटिक बंद हो गए। ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन चलते ही वे घबरा गए। उन्होंने ट्रेन के अंदर रेलवे स्टाफ के बहुत हाथ-पैर जोड़े, लेकिन कुछ फायदा

नहीं हुआ। ट्रेन आगे जाकर उज्जैन पर ही रुकी। अब वे फंस गए। टीटी ने भोपाल से उज्जैन तक का किराया 1020 रुपये उनसे वसूल लिया। इसेक बाद अब्दुल भोपाल से उज्जैन बस से गए। इसका उन्होंने 750 रुपये किराया दिया। दूसरी ओर, उनकी सिंगरौली

जाने वाली ट्रेन छूट गई। इससे उन्हें 4 हजार रुपये का नुकसान हुआ। इस तरह उन्हें इस पूरे घटनाक्रम में 6 हजार रुपये का नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें:

आयरलैंड दौरे पर इस धुरंधर को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी, हार्दिक पंड्या करेंगे आराम

MP News: चंबल में प्रियंका गांधी का चुनावी शंखनाद, कांग्रेस की सरकार बनने पर लागू होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था

Rahul Gandhi Defamation Case: ‘मोदी सरनेम’ मामले में सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार और याचिकाकर्ता को नोटिस, 4 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

SAIL Recruitment 2023: सेल (SAIL) में डिग्री, डिप्लोमा और ITI पास अभ्यर्थियों का अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती

Shasktishali Vashikaran Mantra: किसी को भी वश में करने वाला शक्तिशाली वशीकरण मंत्र, जो नहीं होता है फेल!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article