Health News: एशिया का पहला उम्रदराज व्यक्ति, सफलता पूर्वक करवाया दोनों फेफड़ों का ट्रांसप्लांट

78 साल के व्यक्ति ने कारनामा कर दिखाया है। व्यक्ति ने इतनी ज्यादा उम्र में अपने दोनों फेफड़ों का ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक करवाया है।

Health News: एशिया का पहला उम्रदराज व्यक्ति, सफलता पूर्वक करवाया दोनों फेफड़ों का ट्रांसप्लांट

Health News: स्वास्थ्य के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सबसे उम्रदराज होने के बावजूद एक 78 साल के व्यक्ति ने कारनामा कर दिखाया है। व्यक्ति ने इतनी ज्यादा उम्र में अपने दोनों फेफड़ों का ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक करवाया है। यह खबर इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।

जानें कैसे और कहां हुआ ऑपरेशन

आपको बताते चलें, यह ऑपरेशन चेन्नई के एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल एमजीएम हेल्थकेयर के डॉक्टरों द्वारा सफलता पूर्वक जहां पर समपन्न हुआ है। इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट एंड मैकेनिकल सर्कुलेटरी' सपोर्ट के निदेशक डॉ. केआर बालाकृष्णन ने सह-निदेशक डॉ. सुरेश राव केजी और पल्मोनोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अपार जिंदल के साथ मिलकर इस जटिल सर्जरी को अंजाम तक पहुंचाया।

पढ़ें ये भी- MP Youth Games 2023: मप्र में पहली बार होगा MP यूथ गेम्स, सितंबर से शुरू होंगे यूथ गेम्स

जानें कौन है ये मरीज

यहां पर मरीज की इतिहास की बात करें तो, जिस इंसान की ऑपरेशन हुई है उनका काल्पनिक नाम संतोष है. संतोष गंभीर सांस की बीमारी  (एआरडीएस) से पीड़ित थे. इसे एस्पिरेशन निमोनिया भी कहा जाता है। बताया जा रहा है कि, उन्हें पहले 15 दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. साथ ही 50 से अधिक सालों से वह ईसीएमओ (एक्स्ट्रा कॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) सपोर्ट पर थे।

जानिए कैसे हुआ ऑपरेशन

आपको बताते चलें, यहां पर दोनों फेफड़ों का ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल टेक्निक के आधार पर हुआ है जिस प्रक्रिया में सर्जन एक-एक करके दोनों खराब फेफड़ों को हटाते हैं. और फिर डोनर के फेफड़ों को मरीज के सांस लेने की नली  और दिल से आने जाने वाली ब्लड वेस्लस में जोड़ देते हैं. मरीज की स्थिति और उम्र को देखते हुए, इस प्रक्रिया ने महत्वपूर्ण चुनौतियां पेश कीं। आगे सर्जरी पूरी होने के तुरंत बाद मरीज को आईसीयू में एडमिट कर दिया गया. जिसके बाद उसे कुछ दिन तक ऑब्जरवेशन में रखा गया है. हो सकता है अब कुछ दिन में मरीज को छुट्टी मिल जाए.

पढ़ें ये भी- 

Latest Infinix Smartphone: इन्फिनिक्स के लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लीक, यहां जानें फीचर्स

Crude Oil Fall: कमजोर हाजिर मांग से कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट, पढ़ें विस्तार से

Odisha News: दूसरी बेटी के जन्म से नाखुश मां ने बच्ची को 800 रुपये में बेंचा, ऐसे हुआ खुलासा

MP Femail Employees: CM Shivraj का महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा CL, आदेश जारी

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar: चाचा से भतीजे ने मांगा आशीर्वाद, आप हमारे देवता है चाहिए बस…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article