Viral Video: 115 फुट ऊंची लहर के आगे सर्फिंग करता शख्स, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ हैं, जिसे देख सब हैरान रह गए. दरअसल, सड़क पर स्टंट के तो कई वीडियो आपने देंखे होंगे.

Viral Video: 115 फुट ऊंची लहर के आगे सर्फिंग करता शख्स, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

Surfing Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा पलटेफॉर्म बन चूका हैं, जहाँ पर रोजाना कई अजीबोग़रीब वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते है कि जिसमें लोग अपनी जान तक जोखिम में डालते हुए नज़र आते है.

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ हैं, जिसे देख सब हैरान रह गए. दरअसल, सड़क पर स्टंट के तो कई वीडियो आपने देंखे होंगे. लेकिन आज हम आपको समुद्री की ऊची  उठती लहरों पर ख़तरनाक तरीके से स्टंट करते हुए एक व्यक्ति के बारें में बताने वाले हैं.

देंखे वायरल वीडियो:

https://twitter.com/OTerrifying/status/1652756542582829056?s=20

वायरल वीडियो देख, सब हुए हैरान

कई बार आपने युवाओं को समुद्र की लहरों पर सर्फिंग करते हुए तो ज़रूर देख होगा. इस दौरान छोटी सी चूक उन्हें बड़े हादसे की तरफ धकेल देती हैं. फिलहाल, समुद्र की लहरों पर सर्फिंग का ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि करीब 115 फुट तक ऊंची उठी लहर के आगे एक व्यक्ति सर्फिंग करते हुए दिखाई दे रहा हैं. जिसे देख हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. कुछ लोग तो इस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हैं.

115 फुट की लहर में सर्फिंग का वीडियो वायरल

इस वीडियो को ट्विटर पर (@OTerrifying) नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि "115 फुट की लहर में सर्फिंग". वीडियो को देखने के बाद यूजर्स यकीन नहीं कर पा रहे है कि कैसे कोई व्यक्ति 115 फुट तक ऊंची उठी लहर के आगे सर्फिंग कर सकता है.

आप भी वीडियो में देख भी सकते है कि सर्फिंग कर रहा शख्स ऊंची उठ रही लहर के आगे पानी को चीरते हुए आगे निकलते दिख रहा है. इस वीडियो को वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

वीडियो पर यूजर्स के कई ज़ोरदार रिएक्शन

ये वीडियो ट्विटर पर करीब 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट के जरिये कई रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह! सामान्य परिस्थितियों में, यहां तक ​​कि पेशेवर सर्फर भी आमतौर पर 30 मीटर से बड़ी लहरों को पसंद नहीं करते हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, वाह! यह शानदार है. फिलहाल, ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे है.

ये भी पढ़ें:

बीच रास्ते में दूल्हे को छोड़ दुल्हन बाइक से हुई फ़रार! सुर्खियों में हैरान कर देने वाला मामला

Gujarat Foundation Day: गुजरात के 63वें स्थापना दिवस पर जानिए कैसे अस्तित्व में आया ये राज्य, पीएम मोदी ने दी बधाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article