Flight Case: फ्लाइट में एयरहोस्टेस से छेड़छाड़ करना शख्स को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जहां पिछले कुछ समय से फ्लाइट में साथी यात्रियों के साथ अभद्रता की खबरें सामने आ रही थी। वहीं, अब उड़ान के दौरान एयरहोस्टेस से...

Flight Case: फ्लाइट में एयरहोस्टेस से छेड़छाड़ करना शख्स को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Flight Case: जहां पिछले कुछ समय से फ्लाइट में साथी यात्रियों के साथ अभद्रता की खबरें सामने आ रही थी। वहीं, अब उड़ान के दौरान एयरहोस्टेस से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में शख्स ने Air Hostess के साथ गलत व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें- International Family Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व परिवार दिवस? हर इंसान के लिए परिवार की अहमियत खास

जानकारी के मुताबिक, यह घटना दुबई-अमृतसर Indigo फ्लाइट में हुई। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार, 13 मई को पंजाब के जालंधर के रहने वाले राजिंदर सिंह की एयरहोस्टेस से तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान नशे की हालत में राजिंदर ने कथित तौर पर Air Hostess के साथ छेड़छाड़ किया। घटना की जानकारी एयरहोस्टेस ने चालक दल को दी।

फ्लाइट के चालक दल ने इस घटना की जानकारी अमृतसर कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद एयरलाइन के असिस्टेंट सुरक्षा मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के पहुंचते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी राजिंदर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की लज्जा भंग करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सचिन पायलट के फिर बगावती सुर, गहलोत सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

बताते चलें कि पिछले महीने एक भारतीय शख्स ने न्यूयॉर्क-नई दिल्ली अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान के दौरान एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया था। बताया गया था कि आरोपी नशे की हालत में था। तभी उसकी साथी यात्री के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके बाद उसने पेशाब करने जैसी घटना कर दी। हालांकि, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर विमान के पहुंचते ही CISF ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article