जानवर के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों का दावा, बाघ ने मारा

लखीमपुर खीरी (उप्र) पांच जनवरी (भाषा) खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया जिसकी पहचान खमरिया गांव निवासी प्रीतम (40) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों का दावा है कि मंगलवार को उत्तर खीरी वन प्रभाग के बेलरेयान रेंज के जंगल में गये प्रीतम पर बाघ ने हमला कर दिया।
प्रीतम का क्षत-विक्षत शव जंगल के अंदर से बरामद किया गया।
ग्रामीणों का दावा है कि प्रीतम अपने काम में व्यस्त था तभी उसे बाघ खींचकर ले गया और मार डाला। दुधवा बफर जोन के उप निदेशक डाक्टर अनिल कुमार पटेल ने हालांकि कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस जानवर ने युवक को मारा है।
उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी के लिए साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं।
डाक्टर पटेल के अनुसार युवक जंगल में लकड़ी एकत्र करने गया था जहां यह घटना हुई।
उन्होंने कहा कि फील्ड के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और उनकी जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं. आनन्द प्रशांत
प्रशांत