नोएडा (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) नोएडा में फेस-तीन थाना क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि मामूरा गांव में रहने वाला वजीर अंसारी (35 वर्ष) मंगलवार रात अपने घर में मृत पाया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता लगेगा।
उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि अंसारी शराब पीने का आदी था।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी