बंसल न्यूज। भारत के पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति द्वारा विरोध जताए जाने का अलग ही मामला सामने आया है। राशन कार्ड में सरनेम ‘दत्ता’ Dutta के स्थान पर ‘कुत्ता’ Kutta लिखा गया तो वह कुत्ते की तरह भौंकते हुए अधिकारी के पास चला गया। जिस वक्त व्यक्ति ने इस तरह विरोध जताते हुए अपनी समस्या बताई उस समय अधिकारी कार में बैठे हुए थे। कुछ देर तक तो अधिकारी को भी समझ नहीं आया कि यह हो क्या रहा है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे लोग शेयर भी कर रहे हैं।
MP में राशन घोटाला: ग्वालियर में मरने के बाद भी 4,841 लोग ले रहे राशन, हर महीने 7 लाख से ज्यादा खर्च, जांच में खुलासा
MP Ration Scam Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ा राशन घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां हर महीने 4,841 ऐसे...