मुम्बई की महापौर को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार -

मुम्बई की महापौर को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

मुम्बई, छह जनवरी (भाषा) मुम्बई की महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मुंबई पुलिस की टीम को फोन करने वाले की लोकेशन जामनगर मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से आरेापी को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी को लेकर बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंच सकती है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महापौर को पिछले साल 21 दिसम्बर को उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने फोन कर हिंदी में अभद्र शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।

अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि पेडनेकर ने हाल ही में दक्षिण मुम्बई के आजाद मैदान पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि भादंवि की धारा 506-II के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

पेडनेकर 2019 नवम्बर में महापौर चुनी गयी थीं।

भाषा शफीक उमा

उमा

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password