Mamta in UP : अखिलेश के समर्थन में आई ममता दीदी बोली ,वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी

Mamta in UP : अखिलेश के समर्थन में आई ममता दीदी बोली ,वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी Mamta in UP: Mamta didi came in support of Akhilesh, said, will also go to Varanasi and light a lamp in Shiv temple

Mamta in UP : अखिलेश के समर्थन में आई ममता दीदी बोली ,वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी

उत्तरप्रदेश। बंगाल चुनाव में जीत के बाद ममता ने अपनी पार्टी के विस्तार की मनसा साफ तौर पर बता चुकी हैं। इसी क्रम में वो उत्तरप्रदेश में सीधे तौर पर तो उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन वो अखिलेश यादव को अपने समर्थन की बात पहले ही कह चुकी हैं।अब वो अखिलेश यादव के बुलावे पर ममता आज 2 दिवसीय दौरे पर लखनऊ पर रहेगीं इसकी पहले ही वो पुष्टि कर चुकी थी। जंहा वो अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कान्फ्रेंस और वर्चुअल रैली भी करेंगी।

कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं

लखनऊ आने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो। पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जिससे चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article