Mamata Oath Ceremony LIVE: ममता तीसरी बार बनीं बंगाल की मुख्यमंत्री, कल हो सकता है मंत्रियों का शपथग्रहण

Mamata Oath Ceremony LIVE: ममता तीसरी बार बनीं बंगाल की मुख्यमंत्री, कल हो सकता है मंत्रियों का शपथग्रहण

बंगाल। ममता बनर्जी ने बुधवार को तीसरी बार कोलकाता के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल जदगीश धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई। ममता के मंत्री 6 मई यानी कल शपथ ले सकते हैं। ममता का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के टाउन हॉल में हुआ। ममता के शपथ ग्रहण में BCCI प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली और बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के अलावा प्रशांत किशोर, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, वाम मोर्चा से विमान बोस को भी बुलाया गया था।

11:30 बजे ममता बनर्जी कोविड पर करेंगी पहली मीटिंग

शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने सबसे पहले लोगों का धन्यवाद किया। इसके बाद आगे कहा, ’11:30 बजे हम कोविड पर एक मीटिंग करने वाले हैं। इसके बाद तीन बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी।’ वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘उम्मीद है ममता बनर्जी संविधान का पालन करेंगी। राज्य में कानून का राज होगा। हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password