Khela Hobe Diwas: चुनाव में सफलता के बाद 50,000 फुटबॉल बाटेंगी ममता बनर्जी सरकार

Khela Hobe Diwas: चुनाव में सफलता के बाद 50,000 फुटबॉल बाटेंगी ममता बनर्जी सरकार, Mamta Banerjee will distribute 50000 footballs after success in Khela Hobe Diwas

Mamata Banerjee's Delhi Visit: अगले हफ्ते दिल्ली का दौरा कर सकती हैं दीदी, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगी मुलाकात

कोलकाता। (भाषा) पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार युवाओं के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ‘खेला होबे दिवस’ के मौके पर 50 हजार फुटबॉल बांटेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभी ‘खेला होबे दिवस’ की तारीख तय नहीं की गई है। ‘खेला होबे’ (खेल खेला जाएगा) विधानसभा चुनाव में टीएमसी का राजनीतिक नारा था और इसने बंगाल के मतदाताओं को आकर्षित किया था।

अधिकारी ने बताया कि ‘खेला होबे दिवस’ के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘जॉयी’ ब्रांड की फुटबॉल विभिन्न खेल क्लबों को देंगी। इन फुटबॉलों को राज्य की हस्तशिल्प इकाइयों में हाथ से तैयार किया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक तारीख तय नहीं की गई है लेकिन यह जुलाई में ही होगा। इसके पीछे विचार और अधिक युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने का है। हमें भरोसा है कि यह पहल अपना लक्ष्य हासिल करेगी। ’’ अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकारी पहले ही उन क्लबों के नाम राज्य सचिवालय को सौंप चुके हैं जो इस पहल के तहत पात्र हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article