Bengal Elections 2021: ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से भरा पर्चा, सुवेंदु बोले- यहां की मतदाता नहीं, बाहरी हैं दीदी

Bengal Elections 2021: ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से भरा पर्चा, सुवेंदु बोले- यहां की मतदाता नहीं, बाहरी हैं दीदी

पश्चिम बंगाल।  चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता (Bengal Elections 2021)बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ममता बनर्जी ने एसडीओ दफ्तर में पूरी प्रक्रिया के साथ अपना पर्चा भरा। नामांकन करने से पहले अपनी ताकत दिखाने, उन्होंने हल्दिया में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें TMC के (Bengal Elections 20210हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले ममता नंदीग्राम के एक शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची। यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

 नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का इरादा बहुत पहले से

इससे पहले मंगलवार को ममता ने नंदीग्राम में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ने का इरादा बहुत पहले ही कर लिया था। भाजपा के हिंदू कार्ड पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं।’ वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password