Mamata Banerjee's Delhi Visit: अगले हफ्ते दिल्ली का दौरा कर सकती हैं दीदी, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगी मुलाकात

Mamata Banerjee's Delhi Visit: अगले हफ्ते दिल्ली का दौरा कर सकती हैं दीदी, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगी मुलाकात Mamata Banerjee's Delhi Visit: Didi may visit Delhi next week, will meet PM Modi

Mamata Banerjee's Delhi Visit: अगले हफ्ते दिल्ली का दौरा कर सकती हैं दीदी, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगी मुलाकात

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगले हफ्ते नयी दिल्ली के दौरे पर जाने की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है। उच्च स्तर के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि इस मुलाकात में वह राज्य के बकाये और बीएसएफ का बढ़ाए गए अधिकार क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगी। उन्होंने बताया कि बनर्जी 22 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी का दौरा कर सकती हैं और 25 नवंबर को कोलकाता लौटेंगी। सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, “नयी दिल्ली में अपने तीन दिन के दौरे पर वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी। बनर्जी अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकती हैं।”

मोदी के साथ उनकी प्रस्तावित बैठक के एजेंडा के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा, “मुख्यमंत्री राज्य के बकाए चुकाने के लंबे समय से चली आ रही मांग को उठाएंगी। वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराएंगी।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने इससे पहले कहा था कि केंद्र का कदम केवल “आम लोगों को प्रताड़ित” करने वाला है और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मुद्दे पर आपत्तियां भी उठाई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article