Mamata’s Brother Passed Away: ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

बंगाल। देश में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना के चलते निधन हो गया। ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी ने शनिवार सुबह आखिरी सांस ली। आशिम कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले एक महीने से कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ आलोक रॉय ने ये जानकारी दी।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee's younger brother Ashim Banerjee passed away today at the hospital. He had tested positive for #COVID19 and was undergoing treatment: Dr Alok Roy, Chairman, Medica Superspecialty Hospital, Kolkata
— ANI (@ANI) May 15, 2021
बंगाल में कोरोना से सर्वाधिक नए मामले
पश्चिम बंगाल में कल सबसे ज्यादा 20,846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख 94 हजार 802 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है। हालांकि राज्य में गुरुवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं।