हाइलाइट्स
-
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान
-
इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगी ममता बनर्जी
-
बीजेपी सरकार गिरने पर रद्द होगा CAA
Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
इंडिया गठबंधन के साथ सीट बंटवारे पर असहमति जाहिर करने वालीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का रुख नरम पड़ने लगा है।
दरअसल, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वे केंद्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का बाहर से समर्थन करेंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि- ”मेरी पार्टी केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का बाहर से साथ देगी।
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘हम इंडिया गठबंधन को नेतृत्व प्रदान करेंगे और उन्हें बाहर से हर तरह से मदद करेंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे ताकि बंगाल में हमारी मां-बहनों को कभी परेशानी न हो। जो लोग 100 दिन-रोजगार योजना में काम करते हैं, उन्हें दिक्कत ना हो और उनको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।’
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘इंडिया अलायंस में बंगाल कांग्रेस और सीपीआई (एम) को मत गिनें, वे दोनों हमारे साथ नहीं हैं। वे दोनों बीजेपी के साथ हैं। मैं दिल्ली के बारे में बात कर रही हूं।’
CAA होगा रद्द: ममता
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार गिरती है तो वे नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA), NRC और UCC को रद्द कर देंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता से बीजेपी के बाहर होने पर वे गठबंधन ‘इंडिया’ से सीएए, एनआरसी और यूसीसी वापसी लेने को कहेंगी।
मुझे ममता पर यकीन नहीं: अधीर रंजन
ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन के समर्थन वाले बयान के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं है। रंजन ने आगे कहा कि वे इंडिया ब्लॉक छोड़कर भाग गई और आगे भी गठबंधन छोड़कर जा सकती हैं।
ममता ने अकेले चुनाव लड़ने की कही थी बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कुछ महीने पहले 2024 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के सामने प्रस्ताव रखा था, जिसे ठुकरा दिया गया था।
क्यों बिगड़ी थी बात?
दरअसल, कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल में 10 से 12 सीटों की मांग की जा रही थी, जबकि TMC केवल दो सीटें देने पर अड़ी थी।
पांचवे चरण का मतदान नजदीक
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर हर चरण में वोटिंग हो रही है। यहां पर पांचवें चरण में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में वोटिंग होगी।
ये भी पढ़ें…CAA: नागरिकता संशोधन कानून का पहली बार इस्तेमाल, 14 शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता, देखें सर्टिफिकेट