Mamata Banarjee Video: ठेले पर पकोड़े बांटती नजर आई ममता बनर्जी, देखें वीडियो

Mamata Banarjee Video: ठेले पर पकोड़े बांटती नजर आई ममता बनर्जी, देखें वीडियो

Mamata Banarjee Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बनी रहने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। खास बात है कि इस दौरान वो सड़क पर पकोड़े बेचती दिखाई दे रही है। वीडियो को देख लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक सड़क किनारे एक पकोड़े के दुकान पर रूक खुद ही लोगों को न्यूजपेपर में पकौड़े रख बेचना शुरू कर देती है। वीडियो को एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। देखें वीडियो...

https://twitter.com/ANI/status/1592484796638253058?s=20&t=ZGtWxj8mAicQNzFENwVDpQ

वही वीडियो को देख लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा-उसने मोदी जी को गंभीरता से लिया और पकौड़ा बेचने वाली बन गई। वहीं एक अन्य ने लिखा- संदेश क्या है? पश्चिम बंगाल का यह उद्योग भविष्य? जबकि एक ने लिखा-पकोड़े सोच रहे होंगे, दीदी पैसे भी लेने हैं...फ्री के नहीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article