Mallikarjun Kharge’s assets: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का नतीजे सामने आ चुके हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए आमने सामने थे, जिसमें खड़गे ने थरूर को हरा दिया है। आपको बताते हैं कि कांग्रेस के अनुभवी और अध्यक्ष पद के विजेता मल्लिकार्जुन खड़गे कितने करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।
करोड़ों के मालिक खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वर्ष 2019 में हुए 17वें लोकसभा चुनाव के लिए अपनी संपत्ति को लेकर जो शपथ पत्र दाखिल किया था, उसने उन्होंने अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी साझा की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 15,77,22,896 रुपये है। साथ ही उन्होंने 31,22,000 रुपये देनदारियां बताई थी। ऐसे में यदि साल 2019 की बात की जाए तो मल्लिकार्जुन खड़गे उस वक्त 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक थे। उस वक्त उनकी चल संपत्ति 2,46,46,334 रुपये थी। वहीं उस वक्त उनकी अचल संपत्ति 13,30,76,563 करोड़ रुपये दिखाई गई थी। मतलब मल्लिकार्जुन खड़गे की चल संपत्ति 2 करोड़ रुपये से अधिक थी और उनकी अचल संपत्ति 13 करोड़ रुपये से अधिक थी।
15 महीनों में बढ़ी संपत्ति
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की संपत्ति में बीते 15 महीनों में 40 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। इस रिपोर्ट में ये जानकारी भी साझा की गई थी कि इस बढ़ी संपत्ति का आकलन खड़गे के लोकसभा चुनाव लड़ने के वक्त नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे के आधार पर किया गया था। साल 2019 में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के गुलबर्गा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, उनका मुकाबला बीजेपी के उमेश जाघव से था। रिपोर्ट में दावा किया गया कि मार्च 2019 में उन्होंने अपनी पारिवारिक अचल संपत्ति 13 करोड़ से अधिक घोषित की थी, जो 15 महीने में 20 करोड़ रुपये तक बढ़ गई थी। सूत्रों ने दावा किया है कि इन नेताओं की संपत्ति में इजाफे की वजह जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी थी। खड़गे की अचल संपत्ति में चित्तपुर और गुंडागुरती में जमीन थी। जहां जमीन की कीमतों ने आसमान छू लिया। इसी वजह से संपत्ति में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। दरअसल ये जमीनें कलबुर्गी हवाई अड्डे के आसपास है, जिसके चलते इन जमीनों की कीमतों में इजाफा हुआ।
खड़गे के पास नहीं है कोई वाहन?
मल्लिकार्जुन खड़गे से जुड़ी एक जानकारी वाकई हैरान कर देने वाली है। खड़गे के बारे में दिलचस्प बात ये लगी कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के हलफनामे में उन्होंने अपने पास कोई वाहन नहीं दिखाया था। इसके साथ ही खड़गे के पैतृक गांव की संपत्ति की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया था।