Mallikarjun Kharge : मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली शपथ, संभाला कार्यभार

Mallikarjun Kharge : मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली शपथ, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge : मल्लिकार्जुन खड़गे ने शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के रूप में अपना कार्यभार संभाला लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये बातें कहीं। इस दौरान पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, राजस्थान CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

मल्लिकार्जुन के भाषण की मुख्य बातें —

BJP और RSS का सपना है कि ये देश विपक्ष मुक्त हो। वो लोग न्यू इंडिया की बहुत बात करते हैं लेकिन ये कैसा न्यू इंडिया है जिसमें युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जहां किसानों को जीप के नीचे कुचल दिया जा रहा है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है और अत्याचारियों का सम्मान हो रहा है। ये कैसा न्यू इंडिया है जहां जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन सरकार आंखे बंदकर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस न्यू इंडिया को बनाने के लिए वो कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस के रहते ऐसा हो नहीं सकता।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article