/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/02-9-2.jpg)
भोपाल। मल्लिकार्जुन खड़गे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने लिखा कि-
अ.भा.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस संगठन को मिलेगा और उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस नये मुक़ाम हासिल करेगी व संगठन को और मज़बूती मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने न्यूज एजेंसी एनआई से चर्चा के दौरान कहा कि वर्षों बाद, कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारी अंतर से जीत हासिल की। हमें विश्वास है कि पार्टी उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेगी।
उधर रायपुर छत्तीसगढ़ से मंत्री रविंद्र चौबे ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।
वहीं रायपुर में बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को तंज कसते हुए बधाई दी है। बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि 'खड़गे जी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं। कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी है, एक परिवार का ही दिशा-निर्देश चलेगा। पार्टी को कोई बड़ा लाभ नहीं मिलेगा।'
रायपुर में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बयान देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘80 साल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया की कांग्रेस को बधाई। कांग्रेस अपने पार्टी का अस्तित्व बचा ले वही उपलब्धि होगी। गांधी परिवार के इशारे पर कांग्रेस वोट करती है। 1 हजार लोगों ने शशि थरूर को वोट देकर हिम्मत की, ये बड़ी बात है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us