Actor Deepesh Bhan Passed Away : टीवी के फेमस शो भाभी जी घर पर हैं के एक्टर (Actor Deepesh Bhan Passed Away) का निधन हो गया है। शो में मलखानका कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर दीपेश भान क्रिकेट खेलते समय चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश के निधन की खबर की पुष्टि असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। घर घर में पसंद किए जाने वाले एक्टर दीपेश भान (Actor Deepesh Bhan Passed Away) किसी परिचय के मोहताज नहीं थे।
टीका का रोल करने वाले वैभव माथुर का कहना है कि हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है। टीवी अदाकारा कविता कौशिक ने भी दीपेश (Actor Deepesh Bhan Passed Away) के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है। कविता कौशिक ने लिखा कि कल 41 साल की उम्र में दीपेश भान के गुजर जाने से सदमे और दुख में हूं।
आपको बता दें कि एक्टर दीपेश भान (Actor Deepesh Bhan Passed Away) अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते थे लेकिन उन्हें इस सीरियल ने ही फेमस किया। साल 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश (Actor Deepesh Bhan Passed Away) नजर आए थे और कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर समेत बिंदास टीवी के चौंप और सुन यार चिल मार जैसे शो में भी रोल कर चुके थे।