हाइलाइट्स
-
केबिन में बैठकर मोबाइल चला रहा था बच्चा तभी घर में घुसा तेंदुआ
-
तेंदुए को देखकर बच्चा घबराया नहीं, बल्कि उसने बहादुरी दिखाई
-
महाराष्ट्र के मालेगांव से तेंदुए और बच्चे का वीडियो हो रहा वायरल
Malegaon Leopard Video: महाराष्ट्र के मालेगांव से तेंदुए का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. जिसमें तेंदुआ अचानक ऑफिस के केबिन के अंदर आता है. जाहिर है तेंदुए को देखकर कोई भी डर जाएगा.
लेकिन यहां उल्टा हुआ दरअसल जिस ऑफिस में तेंदुआ घुसा था वहां एक 12 साल का बच्चा भी मौजूद था. लेकिन बच्चा तेंदुए को देखकर घबराया नहीं. बल्कि उसने तेंदुए के सामने तेंदुए जैसी फुर्ती दिखाई
बच्चे ने तेंदुए को किया कमरे में बंद
घर के कमरे में 12 साल का बच्चा बैठकर मोबाइल चला रहा था. इसी बीच तेंदुआ कमरे में आता है, लेकिन बच्चा इधर उधर भागा नहीं, बल्कि बच्चे ने घबराए बिना तेंदुए को कमरे के अंदर लॉक कर दिया.
बच्चे ने इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची.
टीम ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगााकर रेस्क्यू किया. इसके बाद क्षेत्र के रहवासियों ने राहत की सांस ली.
12 साल के मोहित अहिरे की बहादुरी और सूझबूझ की चर्चा सभी तरफ हो रही है।
एक विवाह हॉल के सुरक्षा गार्ड के बेटे, मोहित अहिरे जब अपने पिता के कार्यालय के बाहर बैठे थे तभी एक तेंदुआ लगभग एक फुट की दूरी से उसके पास से गुजरा और कार्यालय में घुस गया।
मोहित बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए तेंदुआ… pic.twitter.com/md8macJc0h
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) March 6, 2024
यह भी पढ़ें: Highest Leopards in MP: चार साल में इतने बढ़ गए लेपर्ड, प्रदेश का टाइगर स्टेट के साथ तेंदुआ स्टेट भी दर्जा बरकरार
1 2 साल के मोहित ने दिखाई तेंदुए जैसी फुर्ती
मालेगांव के रहने वाले जहां 12 साल के मोहित ने तेंदुए के अंदर आने के बाद घबरा कर भागने की बजाए फुर्ती दिखाई. मोहित, तेंदुए के आने के बाद एकदम शांत हो गया.
जैसे ही तेंदुआ केबिन में अंदर गया तभी बच्चा धीरे से गेट के पास पहुंचा और फुर्ती के साथ गेट को बंद कर दिया. सोशल मीडिया वीडियो (Malegaon Leopard Video) पर बच्चे की समझदारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.