Malaysia Masters 2023: सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधू, जानिए क्या कही बात

दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पी वी सिंधू मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई जिसने महिला एकल में चीन की यि मान झांग को हराया ।

Malaysia Masters 2023:  सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधू, जानिए क्या कही बात

कुआलालंपुर।  Malaysia Masters 2023  दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पी वी सिंधू मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई जिसने महिला एकल में चीन की यि मान झांग को हराया । छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने निचली रैंकिंग वाली झांग को 21 . 16, 13 . 21, 22 . 20 से मात दी ।

हार का बदला किया चुकता

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से आल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया । सिंधू का सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टी से होगा जिसने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यि झि वांग को 21 . 18, 22 . 20 से मात दी । पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत को इंडोनेशिया के क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा ने 16 . 21, 21 . 16, 21 . 11 से हरा दिया ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article