Malawi Vice President Saulos Chilima: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की प्लेन क्रैश (Plane Crash) में मौत के बाद अब मलावी के उपराष्ट्रपति की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. मलावी के उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा के साथ पूर्व फर्स्ट लेडी भी प्लेन में सवार थी. इस घटना में कुल 9 लोगों की मौत हो हुई है. उपराष्ट्रपति का प्लेन जंगल में अचानक गायब हुआ कई घंटों खोजवीन के बाद प्लेन का मलवा मिला.
फर्स्ट लेडी समेत 9 की मौत
मलावी के उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा के साथ पूर्व फर्स्ट लेडी भी साथ थीं. दरअसल, उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा और देश की एक पूर्व फर्स्ट लेडी भी सवार थीं. विमान क्रैश सोमवार को हुआ था. जिसके बाद मंगलवार को प्लेन की लोकेशन खोजी गई. प्लेन चिकनगावा के जंगलों में मिला.
राष्ट्रपति के सचिव ने की पुष्टी
हादसे को लेकर मलावी के राष्ट्रपति के सचिव कोलीन का बयान सामने आया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा (51), पूर्व प्रथम महिला नागरिक शानिल जिंबिरी और 7 अन्य लोगों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है.
जंगलों में अचानक खो गया था विमान
दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार को रवाना हुआ प्लेन 370 किलोमीटर दूर मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने वाला था. इसके पहले ही वो जंगल में अचानक गायब हो गया. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से विमान उतरने से पहले अचानक गायब हुआ.इसके बाद विमान से संपर्क टूट गया और यह कुछ ही देर बाद रडार की पहुंच से बाहर हो. मंगलवार को विमान चिकनगावा के जंगलों में मिला.
यह भी पढ़ें: आज का मुद्दा: Amarwada का ‘अखाड़ा’, पहले ‘Chhindwara’…अब अमरवाड़ा | MP Politics