हाइलाइट्स
-
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल बीजापुर पहुंचे
-
हर मरीज की मलेरिया जांच कराने के निर्देश दिए
-
ICU में 10 बेड और 2 डायलिसिस मशीनों को मंजूरी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मलेरिया-डायरिया से तीन आदिवासी छात्राओं और 5 बैगाओं की मौत पर हंगामा मचा हुआ है।
इसी बीच सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने यहां के हर मरीज की मलेरिया जांच अनिवार्य रूप से करने के अफसरों को निर्देश दिए।
इसके अलावा जिला अस्पताल के लिए नया भवन और सेटअप देने की घोषणा की। साथ ही ICU में 10 बेड और 2 डायलिसिस मशीनों की मंजूरी दी।
यहां बता दें, पिछले 10 दिनों में मलेरिया-डायरिया से प्रदेश में 3 आदिवासी छात्राओं और 5 बैगाओं की मौत हुई है। जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा (Chhattisgarh News) हुआ है।
कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
दूसरी ओर कांग्रेस ने बीजापुर के आवासीय स्कूल में तीन बच्चियों की मौत पर जांच कमेटी बनाई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले में बैगा आदिवासियों और बीजापुर में छात्राओं की मौत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर इसे भाजपा सरकार की नाकामी बताया है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- मलेरिया के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
इधर, बीजापुर दौरे पर जाने से पहले रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से कहा कि बच्चियों की मौत किन परिस्थतियों में हुई, इसकी समीक्षा (Chhattisgarh News) होगी।
उन्होंने मलेरिया के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया है। मंत्री ने कहा है, कांग्रेस कार्यकाल में मलेरिया तीन गुना बढ़ा है।
बीजेपी सरकार ने 15 साल में प्रदेश को मलेरिया मुक्त किया
रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, कांग्रेस के कार्यकाल में मलेरिया तीन गुना बढ़ा है।
साल 2018 में जब बीजेपी की सरकार थी, तब छत्तीसगढ़ में 1000 में 11 लोग मलेरिया प्रभावित थे।
साल 2023 में जब दोबारा सत्ता संभाली तो प्रति 1000 लोगों में 35 लोग मलेरिया प्रभावित हो गए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, बीजेपी की सरकार ने बीते 15 सालों में छत्तीसगढ़ को मलेरिया मुक्त करने का काम किया।
हम आने वाले 5 साल में बस्तर को भी पूरी तरह से मलेरिया मुक्त करने के लिए संकल्प ले चुके हैं। इस दिशा में काम हो(Chhattisgarh News) रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक ली, मरीजों से मिले
स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को बीजापुर में जिला चिकित्सा अधिकारी और विभाग के लोगों की बैठक ली। जिसमें मुख्य मुद्दा- मलेरिया से कैसे निपटा जाए?
इस पर ही केंद्रित रही। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से मुलाकात भी की, समस्याएं जानीं।
कांग्रेस जांच कमेटी में 9 महिला नेता
बीजापुर में बच्चियों की मौत मामले में कांग्रेस ने एक जांच कमेटी भी बनाई है। इसमें 9 महिला नेता शामिल हैं।
यह कमेटी जल्द ही उस गांव पहुंचेगी, जहां की रहने वाली बच्चियों की मौत हुई है।
परिजनों से बातचीत के बाद यह कमेटी रिपोर्ट कांग्रेस के नेताओं को भेजेगी।
जांच समिति का संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया को बनाया है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उठाए सवाल
इसी तरह कबीरधाम ज़िले में आदिवासियों की डायरिया से मौतें हो रही हैं।
हमारी सरकार में पांच साल में ऐसा एक भी मामला नहीं आया था।
क्यों भाजपा की सरकार आते ही डायरिया और मलेरिया से मौतें हो रही हैं?
यह पूरी तरह से सरकार की लापरवाही और नाकामी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 14, 2024
बीजापुर के पोटाकेबिनों में पिछले तीन दिनों में दो आदिवासी बच्चों की मलेरिया से मौत हो गई है।
सूचना है कि तीन और बच्चे मलेरिया से पीड़ित हैं।
हमारी सरकार ने बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। पांच साल में मलेरिया में अभूतपूर्व कमी आई।ये विशुद्ध रूप से भाजपा सरकार…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 14, 2024
मलेरिया से मौत के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले 3 दिनों में दो आदिवासियों बच्चियों की मलेरिया से मौत हो गई।
हमारी सरकार ने बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के लिए अभियान चलाया।
5 साल में मलेरिया में काफी कमी आई मगर भाजपा सरकार की लापरवाही की वजह से आदिवासी बच्चे जान गंवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 5 राष्ट्रीय पुरस्कार: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में शानदार कार्यों का इनाम
बीजापुर में 187 बच्चियों की मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव
बीजापुर जिले में मलेरिया से 2 बच्चियों की मौत हो गई है। पोटाकेबिन और आश्रम में रहने वाले 187 बच्चियों की भी मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दो छात्राओं में से एक ने जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा वहीं दूसरी छात्रा की मौत शनिवार रात बीजापुर जिला अस्पताल में हुई है।
इनमें भोपालपट्टनम इलाके के संगमपल्ली पोटाकेबिन में पढ़ने वाली तीसरी की छात्रा वैदिका जव्वा (9) और दुधेड़ा निवासी दीक्षिता रेगा शामिल हैं।
दोनों कुछ दिनों से बीमार थी और पोटाकेबिन में ही रहकर इलाज करा रही थीं।