16 साल के लड़के के आंख मारने- फ्लाइंग Kiss देने से भड़की थीं मलाइका, अब एक्ट्रेस बोलीं- बहुत ज्यादा हो गया था
हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो काफी सुर्खियों में रहा था जिसमें वो अपने शो के दौरान एक 16 साल के लड़के को फटकार लगाती नजर आई थीं…दरअसल, मलाइका अरोड़ा इन दिनों ‘हिप हॉप इंडिया’ सीजन 2 को जज कर रही हैं. इसकी शुरुआत 14 मार्च से हुई है. मलाइका के साथ इसमें मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हाल ही में इसका एक प्रोमो वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें मलाइका एक लड़के पर काफी भड़क गई थीं…दरअसल, मलाइका को 16 साल के एक कंटेस्टेंट ने कभी फ्लाइंग किस दी थी तो कभी उन्हें आंख मारी थी….लड़के की ये हरकत एक्ट्रेस को बिलकुल पसंद नहीं आई. अब उन्होंने बताया कि उनका इरादा लड़के को डांटने का बिलकुल नहीं था…एक्ट्रेस ने कहा, ”मेरा उस समय उसको डांटने का बिलकुल इरादा नहीं था. न ही ये बताने का इरादा था कि जो तुम कर रहे हो वो गलत है. मैं बस उसे ये समझाना चाह रही थी कि जो तुम कर रहे हो वो बहुत ज्यादा हो रहा है. जो भी कर रहे हो उसे कम करो. इतना कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है.”