माचिस की डिब्बी जैसे घर से ग्लैमर वर्ल्ड तक, मलाइका अरोड़ा की प्रेरणादायक कहानी

आज बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन... मलाइका अरोड़ा अपना 52वां जन्मदिन मना रही है!... बचपन में मुंबई के एक छोटे से घर में पली-बढ़ीं मलाइका, जिसे वो खुद “माचिस की डिब्बी जैसा घर” कहती हैं...वहीं से उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरी। ‘छैंया छैंया’ के डांस से लेकर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ तक, मलाइका ने हर स्टेज पर अपनी पहचान बनाई। निजी जिंदगी के उतार-चढ़ावों — तलाक और ब्रेकअप — के बाद भी उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक शांति को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया। आज वो सिर्फ एक ग्लैमर स्टार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और हिम्मत की प्रेरणा हैं। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, मलाइका — यू आर ए ट्रू आइकन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article