Makhana Kheer Recipe: महालक्ष्मी व्रत के दौरान करें हेल्दी मखाना खीर का सेवन, यहां है बनाने की विधि

भारतीय डिज़र्ट में खीर सबसे पसंदीदा डिज़र्ट मन जाता है, मखाना खीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं। मखाना का खीर व्रत के दौरान खा सकते हैं।

Makhana Kheer Recipe: महालक्ष्मी व्रत के दौरान करें हेल्दी मखाना खीर का सेवन, यहां है बनाने की विधि

Makhana Kheer Recipe: भारतीय डिज़र्ट में खीर सबसे पसंदीदा डिज़र्ट मन जाता है। जो लोगों के द्वारा खूब पसंद की जाती है। लोग अक्सर चावल की खीर बनाते हैं लेकिन आज हम आपको चावल की खीर की रेसिपी नहीं बल्कि मखाना खीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं। मखाना का खीर व्रत के दौरान खा सकते हैं।

भारत में कोई व्ही त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है और त्यौहार के समय लोग सात्विक भोजन खाया जाता है। तो आइये जानते हैं मखाना खीर रेसिपी:

मखाना खीर की बनाने की सामग्री

मखाना

काजू

घी

सेंधा नमक

इलाइची पाउडर

दूध

चीनी

ड्राई फ्रूट्स (बारीक़ टुकड़ों में कटा हुआ)

मखाना खीर बनाने की वि​धि

एक पैन लें और थोड़ा घी डालकर गर्म करें।

इसके बाद इसमें मखाने और काजू डालकर रोस्ट कर लें।

अब इस पर हल्का सा सेंधा नमक छिड़कें।

फिर कुछ मखाने और काजू के साथ थोड़ी इलाइची को ब्लेंडर में डालकर पीस लें।

एक दूसरा गहरा पैन लें, इसमें दूध डालकर उबलने दें।

उसके बाद इसमें चीनी डालें।

अब इसमें मखाने का मिश्रण डालकर अच्छे से मिलाएं।

इसमें अब बाकी रोस्ट किए हुए मखाने और काजू डालें।

इसे गाढ़ा होने तक लगतार चलाएं।

कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से ​गार्निश करें।

अब तैयार है आपका मखाने का खीर।

ये भी पढ़े:

Alia Bhatt Jigra: एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म की शुरू की शूटिंग, सोशल मीडिया से तस्वीरें हुई वायरल

Asian Games 2023: दिन की शुरुआत गोल्ड के साथ, महिला कंपाउंड टीम ने भारत की झोली में डाला एक और गोल्ड

Aashiqui 3 Update: कार्तिक आर्यन के साथ दिखेगा इस एक्ट्रेस का जलवा, क्या फिल्म होगी ब्लॉकबस्टर

Viral Video: सर पर सिलेंडर और पैर के नीचे मटका रख महिला ने किया डांस, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

MP News: आज एमपी दौरे पर पीएम मोदी और प्रियंका गांधी, दुर्गावति स्मारक का शिलान्यास, दोनों पार्टियों का आदिवासी वोटरों पर फोकस

मखाना खीर रेसिपी, Makhana Kheer Recipe, Makhana Kheer Recipe In Hindi, Makhana Kheer, मखाना, Food Recipe, खीर रेसिपी, Kheer Recipe In Hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article