Advertisment

अब छत से नहीं टपकेगा पानी: बारिश के मौसम से पहले अपने छत को ऐसें बनाए वाटरप्रूफ, घर पर आजमायें ये सस्ते जुगाड़

अब छत से नहीं टपकेगा पानी: बारिश के मौसम से पहले अपने छत को ऐसें बनाए वाटरप्रूफ, घर पर आजमायें ये सस्ते जुगाड़

author-image
Manya Jain
अब छत से नहीं टपकेगा पानी: बारिश के मौसम से पहले अपने छत को ऐसें बनाए वाटरप्रूफ, घर पर आजमायें ये सस्ते जुगाड़

Celing Water leakge Tips: अब बारिश का मौसम आ गया है. इस बारिश के मौसम में सबसे आम समस्या छत की लीकेज है. सभी के मन में सवाल होता है कि आखिर कम पैसों में छत को लीकेज से कैसे बचाएं. लीकेज छत के साथ-साथ घर की दीवारों को भी खराब करता है.

Advertisment

इतना ही नहीं कई बार तो नए नवेले घर में भी सीलिंग या छत से पानी टपकने लगता है. जिसका कारण छत बानाते समय वाटरप्रूफ मटेरियल का इस्तेमाल न करना है. आज हम आपको ऐसे 4 तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने छत को लीकेज से बचा सकते हैं.

इनके लिए आपको बहुत कम खर्चा करना होगा. जिससे कई सालों तक आपका छत तेज से तेज बारिश को बिना लीकेज के झेल लेगा.

पेट्रोल और थर्मोकोल का मिक्सचर

अगर आपके छत में थोड़े बहुत क्रैक हैं तो आप इन्हें 5 मिनट में घर में पड़ी चीजों से ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्मोकोल और मिट्टी के तेल की जरूरत होगी. सबसे पहले आपको एक कंटेनर में मिट्टी का तेल लेना हैं. अब इसमें घर पर पड़े थर्मोकोल के छोटे-छोटे टुकड़े डाल दें.

Advertisment

थर्माकोल को जब पेट्रोल में डाला तो कैसा रिएक्शन हुआ । Petrol vs thermocol reaction

ये टुकड़े एक-एक कर डालें. आप देखेंगे कि ये थर्मोकोलटी के टुकड़े धीरे-धीरे मिट्टी के तेल में घुल जाएंगे. मिट्टी का तेल और थर्मोकोल मिलकर एक बना लेंगे. इसके बाद आपको इस घोल को जहां-जहां क्रैक हैं वहां डाल दें.

इससे आपके दरार से आने वाला पानी रुक जाएगा. इस तरीके में आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा.

वाटरप्रूफ सीमेंट शीट

अगर आप टेम्प्रेरी की जगह परमानेंट उपाय चाहते हैं तो आप ऑनलाइन वाटर लीकेज को रोकने वाली वाटरप्रूफ सीमेंट शीट भी मंगवा सकते हैं. ये शीट सिल्वर के वाटर प्रूफ मटेरियल से बनी हुई होती है. इस शीट से बारिश का पानी छत पर नहीं टिक पाता है.

Advertisment

ABSULQUALITY BUTYL Waterproof Tape for Repairing Roof Water tank Pipe Asbestos sheet Ceiling kitchen sink(7.5cmx5meter) : Amazon.in: Industrial & Scientific

आपको यह वाटरप्रूफ सीमेंट शीट ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर 1000 रूपए के अंदर मिल जाएगी. आप इसे पूरे छत पर बिछा सकते हैं. ये शीट छत से लीकेज रोकेगी.

वाटरप्रूफ ग्लू लिक्विड

अगर आप किसी तरह का एक्सटर्नल उपाय नहीं करना चाहते तो आप अमेज़न से खरीद सकते हैं. ये वाटरप्रूफ ग्लू लिक्विड को आपको छत पर अच्छी तरह से पेंट करना है. एक बार पेंट होने के बाद ग्लू छत पर मौजूद क्रैक, सीलन और लीकेज को भी ख़त्म कर देगा.

यह ग्लू आपको अमेज़न की साईट पर आसानी से मिल जाएगा. इस ग्लू को अप घर पर पड़े पेंट ब्रश

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें