Advertisment

Gulkand Modak Recipe: बप्पा के भोग के लिए बनाएं टेस्टी गुलकंद मोदक, भगवान गणेश के साथ-साथ भक्त भी होंगे प्रसन्न

Gulkand Modak Recipe: बप्पा के भोग के लिए बनाएं टेस्टी गुलकंद मोदक, भगवान गणेश के साथ-साथ भक्त भी होंगे प्रसन्न

author-image
Manya Jain
Gulkand Modak Recipe

Gulkand Modak Recipe

Gulkand Modak Recipe: गणेश चतुर्थी का पर्व हो और मोदक की बात न हो, ऐसा हो नहीं सकता। मोदक भगवान गणेश का प्रिय भोग माना जाता है, और इसे घर पर अलग-अलग  स्वादों में तैयार किया जा सकता है।

Advertisment

आज हम आपके लिए एक खास और बेहद स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं-गुलकंद मोदक। गुलकंद का मीठा और सुगंधित स्वाद इस मोदक को और भी खास बना देता है। आइए जानते हैं गुलकंद मोदक बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे।

क्या चाहिए 

चावल का आटा - 1 कप, पानी - 1 कप, घी - 1 छोटा चम्मच, नमक - एक चुटकी, गुलकंद - 1/2 कप, कसा हुआ नारियल - 1/4 कप, पिसी चीनी - 2-3 बड़े चम्मच (इच्छानुसार), कटे हुए मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता) - 2 बड़े चम्मच, इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

कैसे बनाएं 

आटा गूंथना:

सबसे पहले, एक पैन में पानी को उबालें और उसमें एक छोटा चम्मच घी और चुटकीभर नमक डालें।

Advertisment

जब पानी उबलने लगे, तो उसमें धीरे-धीरे चावल का आटा डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गुठलियां न बनें।

आटे को अच्छी तरह से मिक्स करें और आंच से उतारकर ठंडा होने दें।

जब आटा थोड़ा ठंडा हो जाए, तो उसे अच्छे से गूंध लें ताकि वह मुलायम हो जाए।

publive-image

भरावन तैयार करना:

एक कटोरी में गुलकंद, कसा हुआ नारियल, पिसी चीनी, कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर को अच्छे से मिला लें।

Advertisment

इस मिश्रण को कुछ देर के लिए अलग रख दें।

मोदक बनाना:

चावल के आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें।

हर लोई को अपने हाथों से थोड़ा फैलाकर उसमें गुलकंद वाला मिश्रण रखें।

अब आटे को चारों ओर से बंद करके मोदक का आकार दें। अगर आपके पास मोदक का सांचा हो, तो उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोदक स्टीम करना:

सभी मोदक तैयार होने के बाद, इन्हें स्टीमर में रखकर 10-15 मिनट तक स्टीम करें।

स्टीम करने के बाद मोदक को हल्का ठंडा होने दें।

अब आपके स्वादिष्ट गुलकंद मोदक तैयार हैं। इन्हें भगवान गणेश को भोग लगाएं और परिवार के साथ इस मिठाई का आनंद लें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh Monsoon Update: सुकमा-बीजापुर में बाढ़ जैसे हालात, छत्‍तीसगढ़ के 9 जिलों में 24 घंटे होगी भारी बारिश

Govt Employee DA Hike: लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्‍द बढ़ेगा महंगाई भत्‍ता! इस दिन हो सकता है ऐलान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें