Homemade Fridge: आज कल हर घर में फ्रिज होना आम बात है. बिजली से चलने वाली फ्रिज में कई तरह की हानिकारक गैस का इस्तेमाल किया जाता है. इन फ्रिज में फल सब्जी के साथ कई चीजें सुरक्षित रखने के लिए रखी जाती हैं.
आ तौर पर बिजली से चलने वाली सिंगल डोर की फ्रिज कई लोग नहीं खरीद पाते हैं. इतना ही नहीं गर्मियों के मौसम में तो ये फ्रिज आपके बिजली बिल का खर्चा बढ़ा देती हैं. लेकिन चिंता की बात नही है आज हम आपके लिए इसका भी समाधान बताएंगे.
आज हम आपको घर पर ही बिना बिजली वाला फ्रिज बनाना सिखायेंगे. ये फ्रिज आपकी फल सब्जियों को भी ताज़ा रखेगा.
ताजगी के साथ -साथ रखेगा सेहत का ध्यान
झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय में बिना बिजली से चलने वाला फ्रिज इस्तेमाल किया जाता है. इस मुख्यालय के प्रभारी ने बताया कि यह फ्रिज फल सब्जियों को ताज़ा रखने के साथ-साथ सेहत के लिए भी लाभदायक है.
इस फ्रिज में रखे फल और सब्जियां एक हफ्ते तक ख़राब भी नहीं होते हैं. यह फ्रिज मिट्टी से बना हुआ है. जो लगभग 18 पोषक तत्वों का लाभ देता है.
कैसे बनाएं घर पर फ्रिज
सबसे पहले आपको कच्ची मिट्टी से एक तीन खांचो का बक्सा बनाना होगा. आप इस बक्से को अपने मन मुताबिक साइज़ के हिसाब से बना सकते हैं.
इसके बाद आपको इस बक्से के पार्टीशन बनाने होंगे. आप फल और सब्जियों की मात्रा के अनुसार इस बक्से में पार्टीशन कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको ऊपर की तरफ पानी भरने के लिए एक खाली जगह जोड़नी है.
आप चाहे तो सुविधा के लिए इसमें नल बना सकते हैं. इसके बाद आपको इसे मजबूत होने तक अच्छे से सुखाना है.
सूखने के बाद आप इस फ्रिज पर मन मुताबिक प्लास्टर और कलर कर सकते हैं. इसके बाद आप इसमें जॉइंट के माध्यम से कवर करने के लिए डोर लगा सकते हैं.
4200 रूपए में तैयार होगा फ्रिज
फ्रिज की कीमत 4200 रुपये है और यह 2 फीट लंबा है. इसमें दो डिब्बे हैं जहां आप एक सप्ताह तक 10 किलोग्राम तक फल और सब्जियां ताजा रख सकते हैं.
आप इसे दोनों तरफ से आसानी से उठाकर इधर-उधर घुमा सकते हैं। इसमें पारदर्शी फाइबर दरवाजे भी हैं.