Advertisment

पानी की किल्लत से बढ़ी परेशानी: घर के किचन में पड़ी चीज़ों से गंदे पानी को बनाए पीने लायक, आसान है टिप्स और ट्रिक्स

Water Purify Tips & Tricks

author-image
Manya Jain
पानी की किल्लत से बढ़ी परेशानी: घर के किचन में पड़ी चीज़ों से गंदे पानी को बनाए पीने लायक, आसान है टिप्स और ट्रिक्स

Water Purify Tips & Tricks: इस समय दिल्ली में भारी जल संकट की समस्या देखने को मिल रही है. कई इलाकों का हाल तो यह है कि पानी के टैंकर भेजने के बावजूद भी लोग मिनरल वाटर खरीद कर इस्तेमाल कर रहें है. लेकिन सभी की स्तिथि इस तरह नहीं होती है कि वे मिनरल वाटर खरीद सकें.

Advertisment

तो अगर आप भ दिल्ली के रहने वाले है और जल संकट से गुजर रहें है तो आप घर पर ही सादे पानी को फ्री में मिनरल वाटर में बदल सकते हैं.  आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप घर पर ही मिनरल वाटर तैयार कर सकते हैं.

इसके लिए आपको घर के किचन में रखी कुछ चीजों की जरुरत होगी.

कॉटन के कपड़े से छानाएं 

अगर आपकी कॉलोनी में आप वाटर टैंकर से पानी भर रहीं हैं. टैंकर का पानी हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. इसलिए आप घर पर इस टैंकर के पानी को प्यूरिफाई करने के लिए कॉटन के कपड़े की डबल लेयरिंग करके छना सकते हैं.

Water Treatment | Be Ready Utah

इसके बाद एक साफ़ कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांधकर इस गाठ को पानी के बर्तन में डाल दें.  इससे पानी में मौजूद कंकड़, धुल और छोटे अकार में मौजूद कचरा या अन्य चीज़ निकल जाती हैं. साथ ही ये पानी पीने लायक हो जाता है.

Advertisment

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल 

आप घर पर मौजूद बेकिंग सोडा से भी पानी को साफ़ कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में 1/8 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है. दरसल बेकिंग सोडा में बाइकार्बोनेट मौजूद होता है जो पानी को सोडियम देता है.

Rheumatoid Arthritis and Baking Soda

यह प्रक्रिया पानी में मौजूद गंदगी को निकालकर पानी को साफ़ कर देती है. इसके अलावा बेकिंग सोडा पानी में डालने से पाचन, डिहाइड्रेशन और गठिया जैसी बीमारियों में फायदेमंद होता है.

अगर आप बेकिंग सोडा से जुड़े और भी हैक्स जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

Advertisment

Hacks to Save Vegetable Plants: गर्मियों में हरे-भरे रहेंगे आपके सब्जियों के पौधे, बस करने होंगे ये 5 काम

नमक का उपयोग 

पानी में बेकिंग सोडा मिलाने के बाद आपको 1/8 चम्मच सेंधा नमक भी मिलाना है. सेंधा नमक एक कीट नाशक की तरह की काम करता है. पानी में नमक मिलाने से और उसे पीने से शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते हैं.

Salt water can treat constipation problem easily, know how? | Home Remedies To Relieve Constipation: कब्ज की समस्या से रातोंरात छुटकारा दिलाए सकता है नमक का पानी!

इस तरह से साफ़ किया गया पानी अच्छे से पीने के लिए शुद्ध हो जाता है. अगर आपको सेंधा नमक के और भी फायदे जानने हैं तो अप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

Advertisment

Sendha Namak Benefits: आखिर व्रत में सेंधा नमक खाने में क्यों नहीं होती मनाही, जानिए इसके फायदे 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें