Water Purify Tips & Tricks: इस समय दिल्ली में भारी जल संकट की समस्या देखने को मिल रही है. कई इलाकों का हाल तो यह है कि पानी के टैंकर भेजने के बावजूद भी लोग मिनरल वाटर खरीद कर इस्तेमाल कर रहें है. लेकिन सभी की स्तिथि इस तरह नहीं होती है कि वे मिनरल वाटर खरीद सकें.
तो अगर आप भ दिल्ली के रहने वाले है और जल संकट से गुजर रहें है तो आप घर पर ही सादे पानी को फ्री में मिनरल वाटर में बदल सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप घर पर ही मिनरल वाटर तैयार कर सकते हैं.
इसके लिए आपको घर के किचन में रखी कुछ चीजों की जरुरत होगी.
कॉटन के कपड़े से छानाएं
अगर आपकी कॉलोनी में आप वाटर टैंकर से पानी भर रहीं हैं. टैंकर का पानी हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. इसलिए आप घर पर इस टैंकर के पानी को प्यूरिफाई करने के लिए कॉटन के कपड़े की डबल लेयरिंग करके छना सकते हैं.
इसके बाद एक साफ़ कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांधकर इस गाठ को पानी के बर्तन में डाल दें. इससे पानी में मौजूद कंकड़, धुल और छोटे अकार में मौजूद कचरा या अन्य चीज़ निकल जाती हैं. साथ ही ये पानी पीने लायक हो जाता है.
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
आप घर पर मौजूद बेकिंग सोडा से भी पानी को साफ़ कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में 1/8 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है. दरसल बेकिंग सोडा में बाइकार्बोनेट मौजूद होता है जो पानी को सोडियम देता है.
यह प्रक्रिया पानी में मौजूद गंदगी को निकालकर पानी को साफ़ कर देती है. इसके अलावा बेकिंग सोडा पानी में डालने से पाचन, डिहाइड्रेशन और गठिया जैसी बीमारियों में फायदेमंद होता है.
अगर आप बेकिंग सोडा से जुड़े और भी हैक्स जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
नमक का उपयोग
पानी में बेकिंग सोडा मिलाने के बाद आपको 1/8 चम्मच सेंधा नमक भी मिलाना है. सेंधा नमक एक कीट नाशक की तरह की काम करता है. पानी में नमक मिलाने से और उसे पीने से शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते हैं.
इस तरह से साफ़ किया गया पानी अच्छे से पीने के लिए शुद्ध हो जाता है. अगर आपको सेंधा नमक के और भी फायदे जानने हैं तो अप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
Sendha Namak Benefits: आखिर व्रत में सेंधा नमक खाने में क्यों नहीं होती मनाही, जानिए इसके फायदे