Advertisment

घर बैठे आसानी से बनेगा आयुष्मान कार्ड: बस इन स्टेप्स को करें फॉलो, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

Online Ayushman Card: घर बैठे आसानी से बनेगा आयुष्मान कार्ड: बस इन स्टेप्स को करें फॉलो, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

author-image
Manya Jain
Online Ayushman Card

Online Ayushman Card

Online Ayushman Card: भारत में सभी नागरिकों को सभी मूलभूत मेडिकल सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरुआत की थी। बता दें सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) 2018 में शुरू की थी।

Advertisment

इस योजना की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों को मेडिकल सुविधा प्रदान की जाती है। लेकिन कुछ समय बाद भारत सरकार ने योजना का नाम बदलकर जन आरोग्य योजना (Jan Arogya Yojana) कर दिया।

क्या है आयुष्मान भारत योजना ?

इस योजना के तहत लाभार्थी और उसके परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है। इस बीमा के माध्यम से वे सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसे अस्पताल में दिखाकर वे चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताएंगे। इस प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपको आयुष्मान कार्ड के लिए परेशान नहीं होना चाहिए।

ये डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी 

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों के पहचान पत्र देने होंगे। इसके साथ ही, आपको पते का प्रमाण भी देना आवश्यक होगा। पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर आईडी जैसे दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ?

आपको सबसे पहले जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाकर लॉग इन करना होगा।

इसके बाद, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी और फिर सबमिट का विकल्प चुनना होगा।

स्क्रीन पर आपकी और आपके पूरे परिवार की जानकारी प्रदर्शित होगी।

अब अप्लाई विकल्प पर क्लिक करें, जिससे एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदन फॉर्म होगा।

आवेदन फॉर्म भरने के बाद, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, आपको ओटीपी के माध्यम से वैलिडेशन करना होगा।

ओटीपी सत्यापित होने के बाद, आपको फॉर्म सबमिट करना होगा, जिसके बाद आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर: 12वीं पास को मिलेगी 60 हजार तक सैलरी, प्रदेश में यहां लगेगा रोजगार कैंप

Ayushman Card आयुष्मान कार्ड Ration Card राशन कार्ड Ayushman Bharat Yojana आयुष्मान भारत योजना pmjay utility news खबरें आपके काम की khabrein apke kaam ki pradhanmantri jan arogya yojana pmjay benefits ayushman bharat yojana apply process पीएमजेएवाई उपयोगिता समाचार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पीएमजेए लाभ आयुष्मान भारत योजना आवेदन प्रक्रिया Ayushman Card Documents Ayushman Card Free Treatment Ayushman Car
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें