Makar Sankranti In Ujjain Mahakal : आस्था की डुबकी, बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं का मेला

Makar Sankranti In Ujjain Mahakal : आस्था की डुबकी, बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं का मेला makar-sankranti-in-ujjain-mahakal-dip-of-faith-fair-of-devotees-in-babas-city-pds

Makar Sankranti In Ujjain Mahakal : आस्था की डुबकी, बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं का मेला

उज्जैन। Makar Sankranti In Ujjain Mahakal वैसे तो मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। लेकिन कई जगहों पर 14 जनवरी को मनाने की परंपरा चली आ रही है। इसी के चलते आज उज्जैन महाकाल में बाबा के मंदिर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। दूर—दूर से लोग बाबा की नगरी पहुंच रहे हैं। उज्जैन के शिप्रा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं।

संक्रांति पर स्नान का है विशेष महत्व —
आपको बता दें मकर संक्रांति का त्योहार स्नान दान करने के लिए खास माना जाता है। इसी के चलते उज्जैन में क्षिप्रा घाट पर श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। तो वहीं एमपी के होशंगाबाद में मां नर्मदा के घाट पर भी स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों का सुबह करीब 4 बजे से ही शिप्रा तट पर आने का सिलसिला शुरु हो गया था। आपको बता दें यहां मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान और दूसरे शहरों से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर महाकाल नगरी पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article