भोपाल। नर्मदापुरम-इटारसी के पास एक भीषण हादसा हो गया। पठानकोट एक्सप्रेस जब यहां से गुजरी तब वहां एक भेड़ों का झुंड आ गया जिसमे 50 से अधिक भेड़ें उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पठानकोट एक्सप्रेस भोपाल की और आ रही थी। तभी अचानक भेड़ों का झुंड सामने आ गया। यह हादसा पवारखेड़ा के सामने हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही होशंगाबाद रेलवे स्टेशन की आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसा किन कारणों से हुआ है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है कि यह भेड़ों का झुंड यहां कैसे आया गया।हादसे की वजह से इटारसी पहुंचने वाली ट्रेनों में भी देरी हो रही है।
भोपाल में पार्वती नदी पर बना ब्रिज पूरी तरह डैमेज: एक्सपर्ट्स ने कहा-मरम्मत लायक नहीं है पुल, मिट्टी डालकर रोका रास्ता
Parvati River Bridge Damage: भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर पार्वती नदी पर बने पुल से ट्रैफिक पूरी तरह...