Indian Railways Train Accident: ओडिशा रेल दुर्घटना के बरक्स भारत में 2001 के बाद हुए बड़े ट्रेन हादसे

ओडिशा रेल दुर्घटना में 238 लोगों के मारे जाने की सूचना है, 900 से अधिक लोग घायल हैं। आइए जानें साल 2001 के बाद हुए बड़े रेल हादसों के बारे में।

Indian Railways Train Accident: ओडिशा रेल दुर्घटना के बरक्स भारत में 2001 के बाद हुए बड़े ट्रेन हादसे

Indian Railways Train Accident: भारतीय रेलवे के इतिहास में शुक्रवार (2 जून, 2023) को एक और काला दिन के तौर पर याद किया जाएगा, जब ओडिशा के बालासोर में शाम लगभग 6:51 बजे एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां बहनागा स्टेशन के पास दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी टकरा कर बुरी तरह से पलट गई।

खबरों के मुताबिक इस हादसे में 238 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं, साल 2001 के बाद हुए बड़े रेल हादसों के बारे में।

2001 के बाद बड़े ट्रेन हादसे - Major Train Accident after 2001

साल 2001:कदलुंदी नदी पुल हादसा

साल 2001 में जब केरल में एक ट्रेन कोझीकोड के पास कदलुंडी नदी पर पुल को पार कर रही थी, तब ट्रेन पटरी से उतर गई और एक डिब्‍बा टूट गया। इस हादसे में 57 लोगों की जान गई थी और लगभग 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। बताया गया था कि मानसून की बारिश भारी और ट्रेन की तकनीकी खामी के चलते यह हादसा हुआ था।

TRAIN NEWS: ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन हादसे का छग पर पड़ा यह असर

साल 2002: रफीगंज रेल पुल हादसा

साल 2002 में 10 सितंबर को बिहार के रफीगंज के पास राजधानी एक्सप्रेस धावे नामक नदी पर बने पुल पर पटरी से उतर गई थी। जिसमें लगभग 130 लोगों के जान गई थी। इस दुर्घटना के बारे बताया गया था कि ये नक्सलियों द्वारा गई थी। हालांकि, शुरुआत में दुर्घटना का कारण जंग लगे पुराने पुल का कमजोर होना बताया गया था।

साल 2005: वलिगोंडा रेलवे ब्रिज हादसा

तेलंगाना में हैदराबाद के निकट वेलिगोंडा में 29 अक्टूबर 2005 को जब एक ट्रेन पुल से नीचे उतर गई और पानी में बह गई। बताया जाता है अचानक आई बाढ़ के कारण पुल का एक हिस्सा टूट कर बह गया था, जिसकी जानकारी रेलवे विभाग को नहीं थी। इस हादसे में 114 लोगों की जान गई थी और 200 से अधिक घायल हो हुए थे।

साल 2006: भागलपुर ट्रेन हादसा

दिसंबर 2006 में 150 साल बिहार के भागलपुर के पास हावड़ा जमालपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक पुराने जर्जर ओवर ब्रिज से गिर गई, जिसमें लगभग 30 लोगों की मौत हो गई थी।

Balasore Train Accident: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, मां को है अपने बेटे का इंतजार, हादसे की मार्मिक कहानियां

साल 2008: केसमुद्रम हादसा

1 अगस्त 2008 को आंध्र प्रदेश के केसमुद्रम स्टेशन को पार करते समय गौतमी एक्सप्रेस में आग लग गई, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि यह आग बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी।

साल 2009: मथुरा ट्रेन हादसा

20 अक्टूबर 2009 को मथुरा के पास गोवा एक्सप्रेस मथुरा और मेवाड़ एक्सप्रेस टकरा गई थी। इसमें 21 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे। बताया जाता है रेलवे के गलत सिग्नल से यह दुर्घटना हुई थी।

साल 2010: मिदनापुर हादसा

28 मई 2010 को हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन के एक विस्फोट कारण पटरी से उतर जाने के बाद जनेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस खेमाशुली और सरडीहा स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी से टकरा गई। इसमें 140 लोग मारे गए थे और लगभग 200 घायल हो गए थे। इसके बारे में बताया गया कि यह एक माओवादी अटैक था।

India Train Accident History: 1981 में पहली बार आई थी पहली ट्रेन त्रासदी, अब ओडिशा में मचा हाहाकार

साल 2011: एटा की ट्रेन-बस टक्कर

7 जुलाई 2011 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक मानवरहित क्रॉसिंग पर छपरा-मथुरा एक्सप्रेस और एक बस की टक्कर हो गई थी। जिसमें 69 लोगों की जान गई थी।

साल 2012: पेनुकोंडा हादसा

22 मई को 2012 को आंध्र प्रदेश में पेनुकोंडा के पास हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन के चार डिब्बों के पटरी से उतर गए और एक में आग डिब्बे में आग लग गई। इस दुर्घटना में 25 लोगों की जान गई थी और 43 घायल हो गए।

साल 2014: गोरखपुर ट्रेन हादसा

26 मई 2014 को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर (गोरखपुर) के पास गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे उस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।

Balasore Train Accident Live Update: हादसे में अब तक 261 लोगों ने तोड़ा दम, 2023 की सबसे बड़ी त्रासदी

साल 2016: पुखरायां (कानपुर) हादसा

20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से 100 किमी दूर पुखरायां के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 के 14 कोच पटरी से उतर गए थे, इस हादसे में 150 यात्रियों की मौत हो गई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

साल 2017: औरैया ट्रेन हादसा

23 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश के औरैया के पास दिल्ली से आ रही कैफियत एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे करीब 70 लोग घायल हो गए थे।

साल 2017: मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा

18 अगस्त 2017 को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई थी, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 अन्य यात्री घायल हो गए थे।

Odisha Train Incident: आज लंबी दूरी की 18 ट्रेन रहेगी रद्द, ये 7 ट्रेनें की गई डायवर्ट

साल 2022: अलीपुरद्वार ट्रेन हादसा

13 जनवरी 2022 को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हो गए थे।

साल 2022: जलपाईगुड़ी दोमोहानी हादसा

14 जनवरी 2022 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दोमोहानी के पास बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।

साल 2023: ओडिशा बालासोररेल हादसा

यह रेल हादसा अब तक की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटन है। दो जून की शाम को ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने और एक मालगाड़ी के टकराने से हुए इस रेल हादसे में 238 से लोगों की जानें गई हैं, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article