MP BJP में बड़ी सर्जरी: बदले जाएंगे 50 जिलों के अध्यक्ष, शुरू हुई रायशुमारी, इस दिन हो जाएगा ऐलान!
प्रयोग कर सकती है… हालांकि आखिरी फैसला आम सहमति से ही लिया जाएगा….बीजेपी जिलाध्यक्षों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में रायशुमारी शुरू हो गई है… इस बार रायशुमारी में आने वाले सांसद, विधायकों से मौखिक की बजाय लिखित में अपना पसंदीदा नाम लिया जा रहा है… खबर के मुताबिक बीजेपी संगठन के कुल 60 जिले में से करीब 50 के अध्यक्ष की घोषणा 31 दिसंबर तक किए जाने की तैयारी है…. बचे हुए जिले, जिनके जिला अध्यक्ष का कार्यकाल 1 से 2 साल या इससे कुछ ज्यादा हुआ है, उनमें अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है… हालांकि इन जिलों में फिलहाल रायशुमारी चल रही है और आम सहमति बनने अध्यक्ष बदला भी जा सकता है…. बीजेपी के अंदरखानों की मानें तो जिन जिलाध्यक्ष का कार्यकाल 4 से 6 साल हो गया है, उन्हें रिपीट नहीं किया जाएगा… बताया जा रहा है कि अगर किसी जिले में रायशुमारी के दौरान वर्तमान अध्यक्ष पर सभी सहमत होते हैं तो उस जिले में अध्यक्ष को रिपीट किया जा सकता है…. इसके अलावा पार्टी 60 जिले में से 10 फीसदी जिलों में इस बार महिला चेहरा को मौका देने का