MP BJP में बड़ी सर्जरी: नए साल में मिलेंगे नए जिलाध्यक्ष, इस दिन फाइनल हो जाएगी लिस्ट!
संगठन पर्व को लेकर दिल्ली में आज से दो दिन तक बीजेपी की बैठकों का दौर शुरू हो गया है.. राष्ट्रीय स्तर पर हो रही इन बैठकों में राज्यवार संगठन चुनावों की प्रगति और स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से नीतिगत निर्णय लिए जाने हैं…इसी बैठक में एमपी में जिलाध्यक्षों को रिपीट करने या नहीं करने की गाइडलाइन तय हो सकती है… खबर के मुताबिक बीजेपी संगठन के कुल 60 जिले में से करीब 50 के अध्यक्ष की घोषणा 5 जनवरी तक किए जाने की तैयारी है…. बीजेपी के अंदरखानों की मानें तो संगठन में बड़े तबके की मांग है कि 5 साल तक जिलाध्यक्ष रह चुके व्यक्ति को दोबारा रिपीट नहीं किया जाए…वहीं कुछ जिलाध्यक्षों ने ये तर्क भी दिया है कि उनके नेतृत्व में पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बड़ी कामयाबी मिली है, जिनका कार्यकाल निर्विवाद और उपलब्धियों भरा रहा है तो उन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए? बीजेपी जिलाध्यक्षों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में रायशुमारी खत्म हो गई है… इस बार रायशुमारी में आने वाले सांसद, विधायकों से मौखिक की बजाय लिखित में अपना पसंदीदा नाम लिया गया… बचे हुए जिले, जिनके जिला अध्यक्ष का कार्यकाल 1 से 2 साल या इससे कुछ ज्यादा हुआ है, उनमें अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है… रायशुमारी करने वाले सभी जिला प्रभारियों को 1 से 3 जनवरी के बीच तीन-तीन नामों का पैनल प्रदेश स्तर पर सौंपना है…प्रदेश स्तर से इन नामों की स्क्रूटनी करने के बाद फाइनल नामों दिल्ली भेजे जाएंगे…. क्योंकि इस बार जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा विधायक और सांसदों की टिकट की तरह राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली से की जानी है….