हाइलाइट्स
-
रेस्टोरेंट बिल्डिंग में ऊपरी मंजिल पर स्थित है
-
बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक है
-
बिल्डिंग के पास सफायर ट्विंस में भी आग पहुंची
Fire in Indore: इंदौर में बीआरटीएस स्थित सी-21 मॉल के पास एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग (Fire in Indore) की घटना से बिल्डिंग के आसपास अफरातफरी मच गई।
इंदौर: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, संडे के कारण बड़ी संख्या में लोग थे मौजूद#MadhyaPradesh #MPNews #Indore #FIRE #C21MALL pic.twitter.com/bDwX9rZuxO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 14, 2024
टावर-61 बिल्डिंग के रूपटाफ पर स्थित रेस्टोरेंट मचान में आग भड़की है। रविवार होने के कारण रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।
बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक
इस बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक भी है। आग (Fire in Indore) से बीआरटीएस पर जाम लग गया। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसके पास वाली सफायर ट्विंस में भी आग पहुंच चुकी है।
जिस समय बिल्डिंग में आग लगी, उसमें वहां काफी लोग थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एबी रोड पर लगा जाम
आग (Fire in Indore) के कारण बीआरटीएस के पास एबी रोड पर जाम की स्थिति बन गई है।
दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। C21 मॉल से पाइप लाकर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक पानी पहुंचाने में दिक्कत आ रही है।
आग (Fire in Indore) के कारण लोटस चौराहे से विजय नगर की तरफ जाना वाला ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।
इंदौर में 1 अप्रैल को लगी थी सात जगह आग
-
इंदौर में एक अप्रैल को सात स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई, जिनमें लाखों का नुकसान हुआ।
-
ग्राम झलारिया में एक अप्रैल की रात संदीप पिता उमाकांत गहलोत के टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। आग के कारण गोदाम में रखी कुर्सियां, टेंट का सामान, पर्दे आदि जल गए। आग लगने के दौरान एक दमकलकर्मी झुलसने से बचा।
-
अप्रैल के पहले दिन कंपैल के अंतर्गत मुंडला में भी खेत में आग लगने की घटना हुई।
-
परदेशीपुरा स्थित डीके गार्डन की झाड़ियों में भी आग लगने के कारण भगदड़ मच गई।
-
वहीं धरमपुरी के पास रामा फास्फेट कंपनी के पास खेत में आग लग गई। एमआर-11 के पास प्लास्टिक पाइप के ढेर में आग लगने की घटना हुई।
-
बायपास पर जलसा गार्डन के पास भी आग लगने की घटना हुई। एक अप्रैल को दोपहर में भी रानीपुरा में कूलर के गोदाम में आग लग गई थी।