अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: चैन माउंटिंग और पनडुब्बी नुमा मशीन सहित कई उपकरण जब्त

CG News: अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, चैन माउंटिंग और पनडुब्बी नुमा मशीन सहित कई उपकरण जब्त

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र से लगे महानदी पर रेत के अवैध खनन पर इन दिनों खनिज विभाग की पैनी नजर है। इसी क्रम में गुरुवार को विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में प्रशासन ने ग्राम गुदगदा में छापेमारी की। इसमें चैन माउंटिंग मशीन, पनडुब्बी नुमा मशीन, नाव, और एक हाईवा वाहन जब्त किया है। हालांकि, प्रशासन के लाव लश्कर को देखकर वहां काम करने वाले सभी कर्मचारी भी फरार हो (CG News)  गए।

ग्रामीणों के विरोध के बाद लगातार हो रहा अवैध खनन

जानकारी के मुताबिक, महानदी पर गुदगुदा गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद भी माफिया द्वारा लगातार रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। महानदी से लगा ग्राम गुदगुदा डूबान क्षेत्र में आता है, जिसके कारण नदी में हमेशा जलभराव रहता है। यहां खनन माफिया पनडुब्बी नुमा मशीन के माध्यम से पानी के अंदर से रेत निकालने का अवैध काम कर रहे थे। जानकारों के अनुसार पनडुब्बी नुमा मशीन पानी के अंदर से रेत को बाहर फैंकती है। जिसके बाद चैन माउंटिंग मशीन के माध्यम से रेत को वाहनों में भरा जाता है और परिवहन किया जाता (CG News) है।

ये भी पढ़ेंबिलासपुर में प्रशासन ने सरकारी जमीन से हटाया अवैध कब्जा: अतिक्रमणकारियों ने प्राइवेट जमीन पर भी बना रखी थी डेयरी

आरंग क्षेत्र में रेत खनन का दूसरा मामला

आरंग क्षेत्र में पनडुब्बी नुमा मशीन के माध्यम से रेत निकालने का यह दूसरा मामला है। इसके पहले गौरभाट रेत खदान से भी पनडुब्बी नुमा मशीन जब्त की गई थी। मामला सामने आने के बाद से खनिज विभाग की टीम क्षेत्र का सघन दौरा कर अवैध खनन पर एक्शन ले रही है। कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग से सहायक खनिज अधिकारी उमेश भार्गव, सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, डीके साहू, राजू बर्मन, लुकेश वर्मा, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, प्रेम कुर्रे और थाना आरंग पुलिस का स्टाफ मौजूद (CG News) था।

ये भी पढ़ेंकोरबा में भिड़े पुलिसवाले: थाना परिसर में हुई जमकर मारपीट, एसपी ने की दोनों के खिलाफ कार्रवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article