Rocket Attack: बकरीद की नमाज के दौरान हुआ बड़ा हादसा, राष्ट्रपति भवन के पास दागे गए तीन रॉकेट

Rocket Attack: बकरीद की नमाज के दौरान हुआ बड़ा हादसा, राष्ट्रपति भवन के पास दागे गए तीन रॉकेट, major accident Rocket Attack occurred during Bakrid prayers were fired near Rashtrapati Bhavan

Rocket Attack: बकरीद की नमाज के दौरान हुआ बड़ा हादसा, राष्ट्रपति भवन के पास दागे गए तीन रॉकेट

काबुल। (एपी) अफगानिस्तान में मंगलवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी के ईद-उल-अजहा के मौके पर भाषण देने से कुछ समय पहले राष्ट्रपति भवन के पास कम से कम तीन रॉकेट दागे गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मिरवाइज स्तानिकजई ने बताया कि रॉकेट हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ। रॉकेट कड़ी सुरक्षा वाले राष्ट्रपति भवन के बाहर गिरे। हमले की किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसा प्रतीत होता है कि हमले का मकसद नुकसान पहुंचाने से अधिक तनाव उत्पन्न करना था।

राष्ट्रपति भवन एक तथाकथित ‘ग्रीन ज़ोन’ के बीच में, जो विशाल सीमेंट की दीवारों तथा कांटेदार तारों से घिरा है और उसके पास की सड़के भी काफी समय से बंद हैं। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब अमेरिका और नाटो बल के सैनिकों की अफगानिस्तान से पूर्ण वापसी अंतिम चरण में है और युद्धग्रस्त देश में एकबार फिर अराजकता तथा हिंसा बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article