Building Collapsed: उल्हासनगर में हुआ बड़ा हादसा, इमारत का हिस्सा ढहने से बच्चे समेत 4 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में शनिवार को एक आवासीय इमारत के स्लैब ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्लैब ढहने से मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
Maharashtra: Portion of a building collapses in Ulhasnagar city of Thane district.
Officials of Fire & Police Departments are on the spot; 11 people have been rescued & sent to hospital. pic.twitter.com/Gitdjm1OHl
— ANI (@ANI) May 15, 2021