मैनपुरी में डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ठगे 38 हजार, दो आरोपी गिरफ्तार

Mainpuri Digital Arrest Gang Update: साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो 'बंटी और बबली' के अंदाज में लोगों से ठगी करता था।

Mainpuri Digital Arrest Gang

मैनपुरी से रिपोर्टर रचित पाण्डेय..
Mainpuri Digital Arrest Gang: मैनपुरी की साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो 'बंटी और बबली' के अंदाज में लोगों से ठगी करता था। ये आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट के जरिए लोगों को डराते और उनसे मोटी रकम वसूलते थे। इस गिरोह के दो सदस्यों, एक पुरुष और एक महिला, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रजापति कॉलोनी के तेजपाल सिंह से ठगी

घटना (Mainpuri Digital Arrest Gang) का खुलासा तब हुआ जब थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के प्रजापति कॉलोनी के निवासी तेजपाल सिंह ने साइबर पुलिस को शिकायत दी। तेजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया।

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2025

आरोपी ने तेजपाल को बताया कि उनका बेटा एक रेप केस में पांच अन्य लोगों के साथ पकड़ा गया है। इसके बाद ठगों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर वह अपने बेटे को बचाना चाहते हैं, तो तुरंत 5 लाख रुपये उनके बताए गए खाते में जमा करें। डर के मारे पीड़ित ने 38 हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी आरोपी पैसों के लिए दबाव बनाते रहे।

जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आकाश गुप्ता और तनु कश्यप को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हुआ ये सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से 15,500 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में आकाश गुप्ता लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है, जबकि तनु कश्यप लखनऊ की निवासी है। पुलिस ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास है और वे पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी में संलिप्त रहे हैं।

फरार आरोपी की तलाश जारी

गिरोह (Mainpuri Digital Arrest Gang) का तीसरा सदस्य विवेक कुशवाहा, जो कुशीनगर का निवासी है, अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरोह डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करता था।
ये भी पढ़ें:  MP NEWS : तहसीलदारों की हड़ताल से ठप हुए प्रशासनिक काम, अब लोग लगा रहे तहसीलदार कार्यालय के चक्कर!

पुलिस की सतर्कता से गिरोह का भंडाफोड़

मैनपुरी की साइबर पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर बातचीत में सतर्क रहें और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वालों से सावधान रहें। इस मामले में पुलिस की सक्रियता से एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

ये भी पढ़ें:  टीकमगढ़ में युवक ने युवती को मारी गोली: रेस्टोरेंट में दोनों के बीच हुई कहासुनी, फिर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article