BJP Leader Son Video: BJP नेता के बेटे की पत्नी का आरोप, पति ने बनाए अश्लील वीडियो, सास-ससुर ने कहा- गूंगी बनकर रहो

BJP Leader Son Video: मैनपुरी में कारोबारी और बीजेपी नेता के बेटे पर अपनी पत्नी और प्रेमिका के साथ अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित पत्नी ने सामने आकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

BJP Leader Son Video: BJP नेता के बेटे की पत्नी का आरोप, पति ने बनाए अश्लील वीडियो, सास-ससुर ने कहा- गूंगी बनकर रहो

हाइलाइट्स

  • भाजपा नेता के बेटे ने पत्नी के भी वीडियो बनाए
  • पीड़ित पत्नी ने सामने आकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई
  • ससुराल वालों ने कहा अगर यहां रहना है गुंगी बनकर रहना होगा 

BJP Leader Son Video: मैनपुरी में कारोबारी और बीजेपी नेता के बेटे पर अपनी पत्नी और प्रेमिका के साथ अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित पत्नी ने सामने आकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और ससुराल वालों पर भी संगीन आरोप लगाए हैं।

वायरल हुए 130 अश्लील वीडियो, महिला मोहल्ले की तलाकशुदा निकली

26 मई को मैनपुरी में सोशल मीडिया पर एक युवक और एक महिला के कई अश्लील वीडियो वायरल हो गए। शुरुआती जांच में सामने आया कि वीडियो में नजर आ रहा युवक एक स्थानीय व्यापारी शुभम गुप्ता है, जिसकी मां बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। वीडियो में दिख रही महिला उसी मोहल्ले की रहने वाली तलाकशुदा महिला है।

publive-image

वीडियो की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई और अब तक करीब 130 वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो अलग-अलग जगह और तारीखों में रिकॉर्ड किए गए थे। मामला तूल पकड़ते ही युवक की पत्नी शीतल गुप्ता ने खुलकर मोर्चा संभाला और अपने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ मैनपुरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शादी के बाद भी पति का चलता रहा अफेयर, पत्नी को कहा- 'गूंगी बनकर रहो'

शीतल गुप्ता की शादी 30 नवंबर 2021 को शुभम गुप्ता से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन जल्द ही रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई। शीतल ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे अपने पति और पड़ोस की तलाकशुदा महिला के बीच रिश्ते का अंदेशा हुआ। शुभम शादी से पहले भी उस महिला से मिलता था और शादी के बाद भी उसका मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ। शुरुआत में छुपकर बात करता था, लेकिन बाद में मेरे सामने ही फोन पर उससे बात करने लगा।

ससुराल वालों ने कहा- यहां गुंगी बनकर रहो 

शीतल का दावा है कि जब उसने इस रिश्ते का विरोध किया, तो उसे चुप रहने के लिए कहा गया। यहां तक कि सास-ससुर ने उसे कहा, "यहां गूंगी बनकर रहो।" शीतल ने बताया कि उसे बार-बार अपमानित किया गया और उसके मायके को ताना मारा गया कि वे कुछ देकर नहीं आए।

publive-image

प्रेमिका को फोन किया तो मिली गालियां

शीतल ने बताया कि जब वह मायके आई, तो उसने उस महिला का नंबर निकालकर उसे फोन किया और विनती की कि वह उसके पति से बात न करे। लेकिन जवाब में उसे गालियां सुननी पड़ीं।"मैंने कहा, हमारी शादी हो चुकी है, तुम उससे संपर्क मत रखो, लेकिन उसने मुझे अपशब्द कहे।"

वीडियो लीक मामले में साढ़ू गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

वीडियो लीक करने के मामले में शुभम के साढ़ू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले के सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है और वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी जारी है। मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है क्योंकि आरोपी युवक की मां बीजेपी से जुड़ी हैं। पीड़िता लगातार न्याय की मांग कर रही है और प्रशासन से अपील कर रही है कि आरोपी पति और उसके परिवार पर सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article