Surguja CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की मैनपाट जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाई गई। इस मामले में सरगुजा कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है।
कलेक्टर ने मैनपाट जनपद पंचायत सीईओ अमन कुमार को हटाया, इसके बाद सस्पेंड भी कर दिया गया है। उनकी जगह अब नए जनपद सीईओ महेंद्र खांडेकर होंगे।
CG News: बंसल न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, PM आवास अनियिमित के मामले में हटाए गए मैनपुर जनपद के CEO #CGNEWS #PMAwasYojana #ChhattisgarhNews #Chhattisgarh pic.twitter.com/UJExwEFNMb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
मैनपाट जनपद पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Surguja CG News) की किस्त की राशि हितग्राहियों के बजाय फर्जी हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर कर दी थी। यह मामला वर्ष 2015-16 और 17 का है।
इन सालों में पदस्थ अधिकारियों के द्वारा राशि का बंदरबांट किया गया।
बंसल न्यूज की खबर का असर
इसको लेकर बंसल न्यूज ने खबर प्रमुखता से दिखाई थी। इस खबर के बाद बड़ा असर हुआ है और कलेक्टर ने पीएम आवास योजना (Surguja CG News) में अनियमितता मामले में मैनपाट जनपद CEO अमन कुमार को हटाया और सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह मैनपाट के नए जनपद CEO महेंद्र खांडेकर होंगे।